हरियाणा में आगे बढ़ा लॉकडाउन, 24 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां
हरियाणा में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाई गईं पाबंदियों को 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले ये पाबंदियां 16 मई तक थीं, लेकिन अब इन्हें एक हफ्ते और आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि अप्रैल के अंत में राज्य सरकार ने नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाया था। उसके बाद 3 मई से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। उसके बाद से हर हफ्ते इसे बढ़ाया जा रहा है।
अलर्ट लागू कराने के लिए उठाए जाएंगे कड़े कदम- विज
कोरोना से बचाव के लिए पाबंदियों को बढ़ाने की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर लिखा कि महामारी अलर्ट को 17 मई से 24 मई तक बढ़ा दिया गया है। अलर्ट लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
एक सप्ताह से कम हो रहे हैं मामले
हरियाणा में पिछले लगभग दो सप्ताह से जारी पाबंदियों का कुछ असर दिखने लगा है। 4 मई को राज्य में कोरोना के 16,246 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद चार दिनों तक रोजाना नए मामलों की संख्या 14,000-15,000 के बीच रही थी। उसके बाद पिछले एक सप्ताह से नए मामले कम होते जा रहे हैं। शनिवार को यह संख्या घटकर 10,000 से कम हो गई है। सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं।
पीक को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
हरियाणा में 9 मई को 1.18 लाख सक्रिय मामले थे, जो अब घटकर 94,000 से कम हो गए हैं। सरकार ने उम्मीद जताई थी कि 15 मई तक राज्य में दूसरी लहर पीक पार कर जाएगी। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अभी पीक को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि सिर्फ गुड़गांव, फरीदाबाद और पंचकूला जैसे शहरों में दैनिक मामलों की संख्या कम हुई है। ग्रामीण इलाकों की स्थिति को सुधरने में अभी समय लगेगा।
प्रदेश में संक्रमण और वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हरियाणा में अब तक कोरोना के 6,85,312 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 95,946 सक्रिय मामले हैं, 5,82,820 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 6,546 लोगों की मौत हुई है। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो पूरे प्रदेश में अब तक 48,52,508 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 5.88 लाख खुराकें गुरुग्राम में लगाई गई हैं, जबकि 4.58 लाख खुराकों के साथ फरीदाबाद दूसरे स्थान पर है।
देश में बीते दिन मिले 3.11 लाख मरीज
भारत में बीते दिन कोरोना के 3,11,170 नए मामले सामने आए और 4,077 मरीजों की मौत हुई। कुछ दिनों से नए मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,84,077 हो गई है। इनमें से 36,18,458 सक्रिय मामले हैं और 2,70,284 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अमेरिका के बाद भारत महामारी से दुनिया का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।