चहल के माता-पिता को हुआ कोरोना, गंभीर समस्या के कारण पिता अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल के माता-पिता कोरोना संक्रमित पाए हैं। चहल की पत्नी धनश्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।
चहल के पिता को गंभीर समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ उनकी माँ का घर पर ही इलाज जारी है।
बता दें इससे पहले धनश्री के माँ और भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और अब ठीक हो चुके हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
मेरे सास और ससुर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं- धनश्री
अपने सास ससुर के बारे में धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया, 'मेरे सास और ससुर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों में गंभीर लक्षण हैं। ससुर भर्ती हैं जबकि सास का घर पर ही उपचार हो रहा है।"
धनश्री ने आगे लिखा, "मैं अस्पताल में थी और मैंने बहुत खराब हालत देखी है। मैं पूरा ध्यान दे रही हूं लेकिन आप सब अपने घर पर रहिए और अपने परिवार का पूरा ध्यान रखिए।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
माँ और भाई भी कोरोना से ठीक हो चुके हैं- धनश्री
इससे पहले धनश्री के माँ और भाई भी कोरोना की जंग जीत चुके हैं।
इसको लेकर उन्होंने बताया, "यह काफी मुश्किल और चुनौतीभरा था। मेरी मां और भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मैं IPL के दौरान बायो बबल में थी और एकदम लाचार महसूस कर रही थी लेकिन समय-समय पर उनकी सेहत के बारे में पूछ रही थी। परिवार से दूर रहना काफी मुश्किल होता है। अच्छी बात है कि वे ठीक हो गए हैं।"
जानकारी
IPL के दौरान बायो बबल में मौजूद थी धनश्री
IPL 2021 के स्थगित होने से पहले चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से लीग में खेल रहे थे। BCCI ने खिलाड़ियों को उनकी पत्नी को साथ लेकर जाने की अनुमति दे रखी थी। ऐसे में चहल के साथ बबल में धनश्री भी मौजूद थी।
कोरोना संक्रमण
आरपी और पीयूष चावला के पिता का कोरोना से हुआ निधन
बीते बुधवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान कॉमेंटेटर आरपी सिंह के पिता शिव प्रसाद सिंह भी कोरोना की जंग हार गए थे। आरपी के पिता पिछले कुछ समय से कोरोना की जंग लड़ रहे थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
उनसे पहले हाल ही में पीयूष चावला के पिता प्रमोद चावला की भी कोरोना के कारण निधन हो गया था।
ताजा आंकड़े
भारत में बीते दिन आए 3.5 लाख से ज्यादा नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,62,727 नए मामले सामने आए और 4,120 मरीजों की मौत हुई। तीन दिन की गिरावट के बाद मामलों में मामूली उछाल देखा गया है।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,37,03,665 हो गई है। इनमें से 2,58,317 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या भी दो दिन बाद बढ़कर 37,10,525 हो गई है।