
कोरोना: हरियाणा के नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान
क्या है खबर?
कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार ने राज्य के नौ जिलों में वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, करनाल, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में 30 अप्रैल रात 10 बजे से लेकर 3 मई सुबह 5 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
चेतावनी
नियमों के उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति होगी।
इसके अलावा परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थी को एडमिट या आई कार्ड दिखाने के बाद रोका नहीं जाएगा।
लॉकडाउन के दौरान रेस्टोरेंट और फूड कोर्ट आदि घर पर खाना डिलीवर कर सकेंगे।
आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
हरियाणा
शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ियां 31 मई तक बंद
इससे पहले हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर सभी आंगनबाड़ी, क्रेच, सरकारी-गैर सरकारी कालेज, कोचिंग संस्थान, ITI, लाइब्रेरी और प्रशिक्षण संस्थानों को 31 मई तक बंद कर दिया था।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश मिलने के बाद सरकार ने शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ियों को बंद रखने की गाइडलाइंस जारी की थी।
आंगनबाड़ियां पहले 30 अप्रैल तक बंद थी। अगले एक महीने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नौनिहालों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं, किशोरियों को लाभ देना सुनिश्चित करेंगी।
हरियाणा
बिजली विभाग के कार्यालय भी तीन दिन बंद रहेंगे
हरियाणा बिजली वितरण निगम ने अगले तीन दिनों तक मुख्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है।
इस कारण शुक्रवार से लेकर रविवार तक बिजली विभाग के कार्यालय आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान बिजली आपूर्ति पहले की तरह जारी रहेगी और ऑनलाइन या सोशल मीडिया के जरिये अपनी शिकायतें या सुझाव विभाग तक पहुंचा सकेंगे।
आगामी सोमवार से कार्यालय पहले की तरह खुलने लगेंगे।
कोरोना वायरस
हरियाणा में क्या है संक्रमण की स्थिति?
हरियाणा में बीते कोरोना के 13,947 नए मामले सामने आए और 97 लोगों की मौत हुई। महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सामने आए ये सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं।
इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,74,145 पहुंग गई है। इनमें से 4,118 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते आठ दिनों में प्रदेश में लगभग 93,000 नए मामले सामने आ चुके हैं और 590 मौतें हुई हैं।