कोरोना: कोवैक्सिन का उत्पादन बढ़ाने पर जोर, तेज की जाएगी मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति
देश में कोरोना वैक्सीन की बढ़ती मांग के बीच केंद्र सरकार ने मई-जून तक कोवैक्सिन की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर दोगुना करने की योजना का ऐलान किया है। कोवैक्सिन कोरोना वायरस की स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने विकसित किया है। इसके अलावा सरकार ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण कई राज्यों में कम पड़ रही मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को बढ़ाने का भी फैसला लिया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने की थी समीक्षा बैठक
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की स्थिति और अगले 15 दिनों में इसके संभावित इस्तेमाल को लेकर समीक्षा बैठक की थी। बैठक में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान आदि राज्यों में स्थिति पर खास ध्यान दिया गया था। इसमें प्रधानमंत्री को इन 12 राज्यों की मांग, उसके हिसाब से भेजी गई मेडिकल ऑक्सीजन आदि के बारे में जानकारी दी गई।
ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर उठाए गए ये कदम
बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन ला-ले जा रहे टैंकरों की निर्बाध यात्रा सुनिश्चित की जाए। बैठक के बाद केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की एक से दूसरे राज्य की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध न हों, ऑक्सीजन बनाने वालों पर स्थानीय अस्पतालों को आपूर्ति की शर्त न लगाई जाए और टैंकरों को समय की पाबंदियां लगाकर रोका नहीं जाना चाहिए।
वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए दिए जाएगा आर्थिक सहयोग
स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के बारे में बताते हुए केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तीन कंपनियों को क्षमता बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। पहले महाराष्ट्र की हफकिन बायो-फार्मास्यूटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 65 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा। कंपनी से छह महीनों के भीतर उत्पादन संयंत्र तैयार करने को कहा गया है, जो हर महीने 2 करोड़ खुराकों का उत्पादन करेगा।
सितंबर तक हर महीने कोवैक्सिन की 10 करोड़ खुराकों का होगा उत्पादन- सरकार
हफकिन के बाद हैदराबाद स्थित इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स लिमिटेड और बुलंदशहर स्थित भारत इम्युनोलॉजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड को आर्थिक सहायता दी जाएगी। यहां संयंत्र तैयार होने के बाद हर अगस्त-सितंबर तक हर महीने 1-1.5 करोड़ खुराकों का उत्पादन होगा। सरकार ने कहा कि इस साल मई-जून तक कोवैक्सिन की उत्पादन क्षमता दोगुनी कर ली जाएगी और जुलाई-अगस्त तक यह क्षमता 6-7 गुना बढ़ जाएगी। सितंबर तक देश में हर महीने कोवैक्सिन की 10 करोड़ खुराकों का उत्पादन होगा।
देश में महामारी की क्या स्थिति?
देश के कई राज्य इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी और अधिक खतरनाक लहर का सामना कर रहे हैं, जिससे हालात भयावह बने हुए हैं। देश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 2,34,692 लोग संक्रमित पाए गए और 1,341 की मौत हुई। महामारी की शुुरुआत के बाद पहली बार एक दिन में इतने मरीज मिले हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है। इनमें से 1,75,649 लोगों की मौत हुई है।