PM केयर्स फंड से 1 लाख ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स खरीदेगी सरकार, 500 प्लांट्स भी लगाए जाएंगे
क्या है खबर?
देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच केंद्र सरकार PM केयर्स फंड से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स खरीदेगी और इसी फंड से देशभर में 500 ऑक्सीजन जनरेटर्स प्लांट्स लगाए जाएंगे।
सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में ये फैसले लिए गए। बैठक में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की सप्लाई में सुधार लाने के लिए जरूरी कदमों पर विचार विमर्श किया गया।
बयान
टियर-2 शहरों ऑक्सीजन सप्लाई करेंगे 500 नए प्लांट्स
केंद्र सरकार ने अपने बयान में कहा कि 500 नए प्रेशर स्विंग प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन (PSA) ऑक्सीजन प्लांट्स की मदद से जिला मुख्यालयों और टियर-2 शहरों को ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। ये प्लांट्स DRDO और CSIR द्वारा विकसित की गई स्वदेशी तकनीक से बनाए जाएंगे।
सरकार के अनुसार, PSA प्लांट्स लगाने और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स की खरीद से हॉटस्पॉट इलाकों में आसानी से ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी और अभी ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में आ रही समस्याओं से बचा जा सकेगा।
अन्य प्लांट्स
PM केयर्स फंड के तहत सरकार पहले से ही बना रही 713 ऑक्सीजन प्लांट्स
बता दें कि PM केयर्स फंड के तहत पहले भी 713 PSA प्लांट्स स्थापित करने की मंजूरी दी जा चुकी है और ये 500 प्लांट्स उनसे अलग होंगे।
तीन दिन पहले ही केंद्र ने PM केयर्स फंड से 551 PSA प्लांट्स लगाने का ऐलान किया था। ये प्लांट्स जिला स्तर पर लगाए जाएंगे।
इससे पहले लगभग 10 दिन पहले सरकार ने PM केयर्स फंड से देशभर में 162 PSA प्लांट्स लगाने की घोषणा की थी।
अन्य बैठक
प्रधानमंत्री ने वायुसेना को दिया राहत अभियान में तेजी लाने का निर्देश
प्रधानमंत्री मोदी ने आज वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के साथ भी बैठक की और इस बैठक में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वायुसेना द्वारा प्रदान की जा रही मदद की समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने कहा कि वायुसेना को ऑक्सीजन टैंकर्स और अन्य जरूरी सामान ढोने की गति, मात्रा और सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है।
बता दें कि वायुसेना खाली टैंकर एयरलिफ्ट कर ऑक्सीजन प्लांट्स तक पहुंचा रही है और इससे महत्वपूर्ण समय बच रहा है।
कोरोना का कहर
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
देश अभी कोरोना संक्रमण की दूसरी और बेहद भयंकर लहर से जूझ रहा है और बीते दिन देश में 3,60,960 नए मामले सामने आए, वहीं 3,293 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है। इनमें से 2,01,187 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या 29,78,709 हो गई है।
ऑक्सीजन
राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य कर रहे है ऑक्सीजन की कमी का सामना
दूसरी लहर में मरीजों का दबाव इतना है कि देश के कई राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है और ऑक्सीजन की भारी किल्लत है।
देश की राजधानी दिल्ली में स्थिति सबसे अधिक खराब है औऱ यहां ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत हो चुकी है। हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं।
इसी कमी को देखते हुए सरकार ऑक्सीजन के मुद्दे पर युद्धस्तर पर काम कर रही है।