
तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग; छह लोगों की मौत, कई अन्य घायल
क्या है खबर?
तमिलनाडु के विरुधुनगर में हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां सिवकासी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार शाम अचानक तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई।
इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस दमकलर्मियों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस फैक्ट्री में फंसे अन्य मजदूरों को बाहर निकलने में जुटी है।
हादसा
पटाखा फैक्ट्री में शाम को अचानक लगी आग
इंडिया टुडे के अनुसार शाम को फटाखा फैक्ट्री में एक तेज धमाके के साथ आग लगी थी। इससे पहले की मौके पर मौजूद श्रमिक कुछ समझ पाते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद फैक्ट्री में बारी-बारी से धमाके होते रहे।
सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडि़यां मौजूद है।
मौत
हादसे में अब तक हुई 11 लोगों की मौत
विरुधुनगर के ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने बताया कि हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने बताया घटना में कई लोग झुलसे हैं, लेकिन वास्तविक संख्या सामने नहीं आई है। बचाव टीमें घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है। आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी धुआं निकल रहा है। आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
Another accident at Fire Crackers factory, again involving fancy crackers, again at Sivakasi.. 5 dead.. several injured.
— Pramod Madhav♠️ (@PramodMadhav6) February 25, 2021
3rd accident this year.@CMOTamilNadu @OfficeOfOPS pic.twitter.com/FTHQwbRbux
पृष्ठभूमि
दो सप्ताह में आग लगने की दूसरी घटना
बता दें कि विरुधुनगर के सिवकासी स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की यह दो सप्ताह में दूसरी घटना है।
इससे पहले 12 फरवरी को भी इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके के साथ आग लगी थी। उस हादसो में 11 लोगों की मौत हुई थी और 36 से अधिक लोग झुलस गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मृतकों के परिजनों तीन-तीन लाख तथा और मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।
जानकारी
बुधवार को करनाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में लगी थी आग
बुधवार को हरियाणा के करनाल में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई थी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी और तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।