तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग; छह लोगों की मौत, कई अन्य घायल
तमिलनाडु के विरुधुनगर में हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां सिवकासी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार शाम अचानक तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई। इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस दमकलर्मियों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फैक्ट्री में फंसे अन्य मजदूरों को बाहर निकलने में जुटी है।
पटाखा फैक्ट्री में शाम को अचानक लगी आग
इंडिया टुडे के अनुसार शाम को फटाखा फैक्ट्री में एक तेज धमाके के साथ आग लगी थी। इससे पहले की मौके पर मौजूद श्रमिक कुछ समझ पाते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद फैक्ट्री में बारी-बारी से धमाके होते रहे। सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडि़यां मौजूद है।
हादसे में अब तक हुई 11 लोगों की मौत
विरुधुनगर के ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने बताया कि हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के शवों को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया घटना में कई लोग झुलसे हैं, लेकिन वास्तविक संख्या सामने नहीं आई है। बचाव टीमें घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है। आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी धुआं निकल रहा है। आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
यहां देखें घटना का वीडियो
दो सप्ताह में आग लगने की दूसरी घटना
बता दें कि विरुधुनगर के सिवकासी स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की यह दो सप्ताह में दूसरी घटना है। इससे पहले 12 फरवरी को भी इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके के साथ आग लगी थी। उस हादसो में 11 लोगों की मौत हुई थी और 36 से अधिक लोग झुलस गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मृतकों के परिजनों तीन-तीन लाख तथा और मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।
बुधवार को करनाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में लगी थी आग
बुधवार को हरियाणा के करनाल में पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई थी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी और तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।