
कोरोना संक्रमित हुईं अभिनेत्री हिना खान, कुछ दिन पहले हुआ था पिता का निधन
क्या है खबर?
अभिनेत्री हिना खान के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता को खोने के कुछ दिनों बाद ही अब वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। इससे उनकी परेशानियां और बढ़ गई हैं।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर हिना ने संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध भी किया है।
आइए जानते हैं हिना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
कामना
आप सभी की दुआओं की जरूरत है- हिना
हिना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे और परिवार के लिए यह बहुत मुश्किल घड़ी है। इस बीच मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं। डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और सभी एहतियात बरत रही हूं।'
उन्होंने लिखा, 'मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे अपना टेस्ट करवाएं। मुझे बस आप सब की दुआओं की जरूरत है। सुरक्षित रहे और अपना ख्याल रखें।'
दुखद
एक हफ्ते पहले हुआ था हिना के पिता का निधन
बता दें कि 20 अप्रैल को हिना के पिता का निधन हुआ था। उनकी मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी। उस वक्त हिना शूटिंग के सिलसिले में श्रीनगर में थीं।
जैसे ही उन्हें पिता के निधन की खबर मिली, वह आनन-फानन मुंबई वापस लौटी थीं।
पिता के साथ हिना की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं थी। वह अक्सर अपने पिता का जिक्र करती थीं और उनके साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती थीं।
जानकारी
हिना ने लिया है सोशल मीडिया से ब्रेक
पिता के निधन के बाद हिना ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मेरे प्यारे पिता 20 अप्रैल, 2021 को हम सब को छोड़कर जन्नत में चले गए। इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े रहने के लिए मैं आप सभी की आभारी हूं।'
उन्होंने लिखा था, 'मैं और मेरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। ऐसे में फिलहाल मेरे सभी सोशल मीडिया अकाउंट मेरी टीम हैंडल करेगी और आपको मेरे आगे के प्रोजेक्ट्स के बारे में बताएगी।'
पीड़ित
फिल्मी और टीवी की दुनिया के इन सितारों को भी हुआ कोरोना
फिल्मी दुनिया में सोनू सूद, नील नितिन मुकेश, अर्जुन रामपाल और समीरा रेड्डी हाल-फिलहाल में कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं।
परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, मिलिंद सोमन, आर माधवन, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी और रणबीर कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
छोटे पर्दे की बात करें तो अभिनेता मोहित रैना, रुपाली गांगुली, अर्शी खान, सुधांशु पांडे, सारा खान, मंदार चंदवाडकर और दिशा परमार जैसे कई कलाकर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
स्थिति
देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात?
देश में पिछले 24 घंटे में 3,23,144 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसी बीच 2,771 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन के भीतर 68,546 सक्रिय मामले बढ़े हैं।
बात करें कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की तो यहां सोमवार को 48,700 लोग संक्रमित पाए गए और 524 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 43,43,727 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।