कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू, प्रधानमंत्री ने वैक्सीन लगवा देश को दिया संदेश
क्या है खबर?
भारत में आज से कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है और इस चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों और अन्य किसी बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
आज सुबह इस चरण का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई और देशवासियों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की, ताकि देश को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति मिल सके।
ट्वीट
प्रधानमंत्री ने AIIMS में लगवाई वैक्सीन, ट्वीट कर दिया संदेश
वैक्सीन लगवाने के बाद ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'AIIMS में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई। हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में जो काम किया है, वह अद्भुत है। जो योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। चलिए एक साथ भारत को कोविड-19 मुक्त बनाते हैं।'
उन्होंने इस ट्वीट के साथ अपने वैक्सीनेशन की तस्वीर भी पोस्ट की है।
बयान
प्रधानमंत्री को लगाई गई स्वदेशी कोवैक्सिन वैक्सीन
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने जल्दी वैक्सीन लगवाने का फैसला लिया और उन्हें मार्ग में विशेष पाबंदियां लगाए बिना AIIMS ले जाया गया, ताकि लोगों को कोई समस्या न हो।
प्रधानमत्री को भारत बायोटेक और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा विकसित की गई 'कोवैक्सिन' वैक्सीन लगाई गई। इस वैक्सीन का अभी तीसरे चरण का ट्रायल पूरा नहीं हुआ है और इसलिए लोग इसे लगवाने में हिचक रहे हैं।
दूसरा चरण
दूसरे चरण में सबसे पहले इन लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन
बता दें कि भारत में आज से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। इस चरण में 50 साल से अधिक उम्र और अन्य बीमारियों से जूझ रहे 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
इन लाभार्थियों में भी सबसे पहले 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 साल से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है।
नियमों में बदलाव
खुद से रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन का समय और जगह चुन सकेंगे लाभार्थी
वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने और लोगों की सहूलियत के लिए सरकार ने नियमों में भी बदलाव किया है।
अब वैक्सीनेशन के पात्र लोग कोविन ऐप या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीनेशन का समय और जगह चुन सकते हैं। इसके अलावा लाभार्थी कुछ जगहों पर सीधे वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंच कर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।
निजी अस्पतालों को भी वैक्सीनेशन करने की इजाजत दे दी गई है और लाभार्थी यहां 250 रुपये में एक खुराक लगवा सकेंगे।
पहला चरण
पहले चरण के तहत 1.43 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
अभी तक के वैक्सीनेशन की बात करें तो पहले चरण के तहत कुल 1.43 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और महामारी में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
सरकार ने इस चरण में कुल तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों में वैक्सीनों के प्रति संदेह के कारण इस लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सके और मात्र आधे ही लोगों को वैक्सीन लगी।