वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, कहा- अपनी असलियत नहीं छिपाते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बीच तारीफों का आदान-प्रदान जारी है और इस बार गुलाम नबी ने प्रधानमंत्री की तारीफ की है। जम्मू-कश्मीर में आज एक कार्यक्रम में प्रधानंत्री मोदी और अपने बीच समानताएं बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी असलियत नहीं छुपाते हैं और उनकी यह बात उन्हें अच्छी लगती है। उन्होंने कहा कि आदमी को अपनी असलियत नहीं छिपानी चाहिए और उस पर गर्व होना चाहिए।
गुलाम नबी ने क्या कहा?
जम्मू में हुए कार्यक्रम में बोलते हुए गुलाम नबी ने कहा, "मुझे बहुत सारे नेताओं की बहुत अच्छी-अच्छी बातें अच्छी लगती हैं। जैसे मैं खुद गांव का हूं, बड़ा फक्र होता है। कई बड़े नेता हैं, हमारे प्रधानंमत्री भी कहते हैं कि मैं गांव से था, कुछ भी नहीं था, बर्तन मांजता था और चाय बेचता था। सियासी तौर पर हम उनके खिलाफ हैं, लेकिन कम से कम वे अपनी जो असलियत है उसे नहीं छिपाते हैं।"
आप अपनी असलियत छिपाने हैं तो बनावटी दुनिया में रहते हैं- गुलाम नबी
बनावटी लोगों पर तंज कसते हुए गुलाम नबी ने कहा, "जो आपने अपनी असलियत छिपाई तो आप एक ख्याली और बनावटी दुनिया में रहते हैं। आदमी को अपनी असलियत पर फख्र होना चाहिए। मैं दुनिया के 100 से ज्यादा मुल्कों में घूमा हूं। पांच सितारा और सात सितारा होटलों में भी ठहरा हूं, लेकिन जब मैं अपने गांव के लोगों के साथ बैठता हूं, फिर चाहें उनके कपड़े उतने धुले हुए न हों, लेकिन उसकी अलग सी खुशबू आती है।"
प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं गुलाम नबी की प्रशंसा
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी भी गुलाम नबी की प्रशंसा कर चुके हैं और 9 फरवरी को उन्हें राज्यसभा से विदाई देते वक्त प्रधानमंत्री भावुक हो गए थे। जम्मू-कश्मीर में गुजरात के यात्रियों पर आतंकी हमले के एक किस्से को बताते वक्त उनका गला भर आया और उन्हें कई बार रुकना पड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस हमले के समय गुलाम नबी ने उनकी और गुजराती लोगों की ऐसी चिंता की थी, जैसे कोई परिजन करता है।
प्रधानमंत्री ने किया था गुलाम नबी को सलाम
प्रधानमंत्री ने गुलाम नबी को सलाम करते हुए और उन्हें अपना मित्र बताते हुए यह भी कहा था कि वह उन्हें रिटायर नहीं होने देंगे और उनकी सलाह आगे भी लेते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके (प्रधानमंत्री के) दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं।
कांग्रेस में बड़े सुधारों की मांग करने वाले नेताओं में शामिल हैं गुलाम नबी
गौरतलब है कि गुलाम नबी कांग्रेस के उन 23 वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पार्टी में नेतृत्व की कमी पर सवाल उठाए हैं और इसमें बड़े सुधारों की मांग की है। इन सुधारों में राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम पदों के लिए चुनाव कराने की मांग भी शामिल हैं। ये सभी नेता रविवार को जम्मू-कश्मीर में हुए एक कार्यक्रम में भी एक साथ मंच पर दिखे थे और कहा था कि कांग्रेस कमजोर हो रही है।