मोेटेरा स्टेडियम का बदला नाम, अब नरेन्द्र मोदी के नाम से जाना जाएगा
अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम का उदघाटन भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया है और अब इसका नाम भी बदला जाएगा। अब इसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से जाना जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। राष्ट्रपति भी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। बता दें कि इसी मैदान पर थोड़ी देर में भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट शुरु होने वाला है।
अमित शाह ने बताया गर्व का पल
गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि सरदार पटेल के नाम से एक स्पोर्ट्स इन्क्लेव का भूमिपूजन हुआ है। इसमें 3,000 बच्चों के रहने और ट्रेनिंग लेने की सुविधा मौजूद होगी। उन्होंने आगे कहा, "सरदार पटेल स्पोर्ट्स कंपलेक्स, नारायणपुरा में स्पोर्ट्स कंपलेक्स और मोदी स्टेडियम तीनों मिलकर किसी भी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कर सकते हैं। यह हमारे लिए काफी गर्व का विषय है कि एक ही शहर में खेल की पूरी सुविधा मिलेगी।"
स्टेडियम को दोबारा बनवाने में मोदी की रही अहम भूमिका
1982 में सरदार पटेल स्टेडियम अस्तित्व में आया था। अक्टूबर 2015 में राज्य सरकार ने इस स्टेडियम को नए सिरे से बनाने का निर्णय लिया था और इसमें नरेन्द्र मोदी की भूमिका काफी अहम रही थी। पिछले साल स्टेडियम पूरी तरह से दोबारा बनकर तैयार हुआ था फरवरी 2020 में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन इसी स्टेडियम में हुआ था। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
पूरे भारत के लिए गर्व का विषय- खेलमंत्री
खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि यह पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने के अलावा यह दुनिया के सबसे माडर्न स्टेडियमों में से एक है। अहमदाबाद देश का स्पोर्ट्स सिटी बन रहा है।"
एक लाख 10 हजार है इस स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी एक लाख 10 हजार है और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम नॉर्थ कोरिया में एक लाख 14 हजार सीटिंग कैपेसिटी वाला है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत तीसरे टेस्ट में केवल 55,000 दर्शकों को ही आने की अनुमति मिली है। इस अकेले स्टेडियम में जितने दर्शक बैठ सकते हैं उतने एम चिन्नास्वामी (40,000), एमए चिदंबरम (33,500) और वानखेड़े स्टेडियम (32,000) में मिलाकर भी नहीं आएंगे।
स्टेडियम में मौजूद वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
इस स्टेडियम में 55 कमरों वाला क्लब हाउस है। इसके अलावा जिम्नास्ट के लिए जगह और ओलंपिक के साइज का स्वीमिंग पूल भी मौजूद है। मोटेरा स्टेडियम में 76 कार्पोरेट बॉक्स बनाए हैं। स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम इतना एडवांस है कि बारिश होने के 30 मिनट के भीतर मुकाबला दोबारा शुरु कराया जा सकता है। मोटेरा स्टेडियम के कॉम्प्लेक्स में दो ट्रेनिंग ग्राउंड हैं, जिसमें नौ और 11 पिच हैं जो स्वभाव में अलग-अलग हैं।