कोरोना के कारण टली अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' की शूटिंग
अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते उनकी इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग टाल दी गई है। शूटिंग इस महीने शुरू होने वाली थी, लेकिन अब यह योजना रद्द हो गई है। मतलब यह कि फिल्म की रिलीज की राह देख रहे दर्शकों का इंतजार और बढ़ गया है। आइए जानते हैं फिल्म के निर्माता ने इस बारे में क्या कुछ कहा।
फिलहाल हमारे लिए सुरक्षा ही सर्वोपरि है- आनंद पंडित
फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने मिड डे से कहा, "हम अप्रैल के अंत तक अपनी इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा। कोरोना महामारी के मौजूदा हालात देखकर तो अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है।" उन्होंने कहा, "इस चक्कर में प्रोडक्शन का काम रुक गया है। आगे की स्थिति अनिश्चित है, इसलिए अभी हम कोई प्लान नहीं बना सकते। फिलहाल तो सुरक्षा ही हमारे लिए सबसे जरूरी है।"
अजय के साथ शुरू होने वाली थी दूसरे शेड्यूल की शूटिंग
आनंद ने कहा, "फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है, जिसमें हमने रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शूटिंग की। अजय देवगन फिल्म 'मेडे' का काम पूरा करने के बाद हमें जॉइन करने वाले थे लेकिन अब एक बार फिर हमें दूसरे शेड्यूल की प्लानिंग करनी होगी।" उन्होंने कहा, "फिलहाल सभी को आवश्यक सावधानी बरतने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है। यही इस समय की जरूरत है।"
कैसी होगी फिल्म 'थैंक गॉड'?
'थैंक गॉड' एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म होगी। इसमें यमलोक की कहानी दिखाई जाएगी और अजय इसमें यमदूत के किरदार में होंगे। खास बात यह है कि वह ना सिर्फ इसमें एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि वह फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में हैं। इंद्र कुमार फिल्म के निर्देशक हैं, जिन्होंने 'इश्क', 'मस्ती' और 'टोटल धमाल' जैसी हिट फिल्में दी हैं।
जानिए देश में कोरोना के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले सामने आए और 2,023 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,56,16,130 हो गई है और 1,82,553 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 39,01,359 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 61,343 मरीजों की मौत हुई है।
ये हैं अजय की आने वाली फिल्में
पिछले दिनों ही अजय ने निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'गोबर' का ऐलान किया है। 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' अजय की आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। यह 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट पर तैनात वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के जीवन पर आधारित है। अजय फिल्म 'मैदान' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'RRR' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी'भी उनकी आगामी फिल्मों में शुमार हैं।