एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 6 करोड़ खुराकें अन्य देशों को देगा अमेरिका
अमेरिका एस्ट्राजेनेका की कोरोना वायरस वैक्सीन की अपनी 6 करोड़ खुराकों को दुनिया के तमाम देशों में बांटने को तैयार हो गया है और जैसे-जैसे ये उपलब्ध होती जाएंगी, वह इनका वितरण करता जाएगा। दुनियाभर की कई हस्तियों ने उससे इन खुराकों को जरूरतमंद देशों को बांटने की अपील की थी, जिसके बाद अमेरिका ने यह ऐलान किया है। बता दें कि अमेरिका ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी है, इसलिए यह खुराकें उसके किसी काम की नहीं हैं।
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ कोविड-19 सलाहकार ने दी फैसला की जानकारी
अमेरिकी सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस के वरिष्ठ कोविड-19 सलाहकार एंडी स्वेविट ने ट्वीट किया, 'अमेरिका एस्ट्राजेनेका की 6 करोड़ खुराकों को उपलब्ध होते ही बाकी देशों को जारी करेगा।' इससे पहले एसोसिएट प्रेस ने सोमवार को कहा था कि इन खुराकों को आने वाले महीनों में बाकी देशों के साथ साझा किया जा सकता है और इन्हें साझा करने से पहले अमेरिका इनकी सुरक्षा की समीक्षा करेगा।
अमेरिका ने एडवांस में बुक की थी एस्ट्राजेनेका की खुराकें
बता दें कि अमेरिका ने पिछले साल एडवांस में एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की लगभग 7 करोड़ खुराकें बुक कर ली थीं, लेकिन कंपनी के ट्रायल और वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच इसे अभी तक अमेरिका में मंजूरी नहीं मिली है। अगर इसे मंजूरी मिलती भी है तो यह खुराकें अमेरिका के किसी काम की नहीं होंगी क्योंकि उसके पास अपनी पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने लायक खुराकें पहले से ही हैं।
अमेरिका से लगातार की जा रही थी खुराकों को अन्य देशों में बांटने की मांग
अमेरिकी सरकार ने मार्च में इन 7 करोड़ खुराकों में से लगभग 40 लाख खुराकें कनाडा और मैक्सिको भेजने का ऐलान भी किया था, लेकिन बाकी खुराकों पर कोई फैसला नहीं लिया गया था। कई विशेषज्ञ और हस्तियां उससे लगातार इन खुराकों को किसी जरूरतमंद देश को देने की मांग कर रहे थे और संक्रमण की दूसरी लहर से भारत में हालात खराब होने के बाद यह मांग और तेज हो गई। अब अमेरिका इसके लिए तैयार हो गया है।
अमेरिका में इन वैक्सीनों को हो रहा इस्तेमाल
बता दें कि अमेरिका में अभी कोरोना वायरस की तीन वैक्सीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इनमें फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीनें शामिल हैं। देश में मुख्य तौर पर फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है, वहीं खून के थक्के जमने की समस्या के कारण जॉनसन एंड जॉनसन के इस्तेमाल पर हाल ही में रोक लगा दी गई थी। दो दिन पहले ही इस रोक को हटाया गया है।
अमेरिका में क्या है वैक्सीनेशन और महामारी की स्थिति?
अमेरिका में अब तक कोरोना वैक्सीन की 23.1 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं जो दुनिया में सबसे अधिक हैं। देश की 42.5 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं 28.9 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। महामारी की स्थिति की बात करें तो अमेरिका में अब तक 3.21 करोड़ लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 5.73 लाख लोगों की मौत हुई है।