Page Loader
बिहार में इनकम टैक्स विभाग ने मजदूर को भेजा 14 करोड़ का नोटिस
बिहार के रोहतास में इनकम टैक्स विभाग ने मजदूर को भेजा 14 करोड़ का नोटिस (तस्वीरः विकिमीडिया)

बिहार में इनकम टैक्स विभाग ने मजदूर को भेजा 14 करोड़ का नोटिस

लेखन गजेंद्र
Dec 20, 2022
09:50 pm

क्या है खबर?

बिहार के रोहतास जिले में इनकम टैक्स विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है। विभाग ने 400 रुपये रोज कमाने वाले एक मजदूर को 14 करोड़ रुपये का नोटिस थमा दिया और जमा करने को कहा। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को विभाग की टीम मजदूर मनोज यादव के करगहर गांव स्थित घर नोटिस देने पहुंची थी। अधिकारियों का कहना है कि मनोज के बैंक खाते से करोड़ों का ट्रांसजेक्शन हुआ है, जिससे यह टैक्स के दायरे में आया।

आरोप

मजदूर ने कहा- उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल हुआ

मनोज ने कहा कि वह अपनी संपत्ति कई बार बेचकर भी इसे नहीं चुका सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि काम के सिलसिले में उसने कई जगह अपना पैन और आधार कार्ड दिया था, जिसका गलत इस्तेमाल किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि यादव का घर देखकर लगता है कि उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। नोटिस मिलने के बाद मनोज और उसके परिवार के लोग सकते में हैं। वह परिवार समेत घर से गायब है।