वैक्सीनेशन अभियान: 10 अप्रैल से 18 साल से बड़ों को लगेगी प्रिकॉशन डोज, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
केंद्र सरकार ने देश के लगातार घटते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भविष्य की योजना पर काम करते हुए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों प्रिकॉशन डोज यानी एहतियाती खुराक लगवाने की अनुमति दे दी है। हालांकि, पात्र लोग फिलहाल यह प्रिकॉशन डोज निजी केंद्रों पर ही लगवा सकेंगे। बता दें कि सरकार ने कोरोना वायरस की संभावित चौथी लहर को देखते हुए यह कदम उठाया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या बयान जारी किया?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "यह निर्णय लिया गया है कि निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर 18 साल से बड़े सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज उपलब्ध कराई जाएगी। निजी वैक्सीनेशन के माध्यम से प्रीकॉशन डोज लगाना 10 अप्रैल (रविवार), 2022 से शुरू होगा।" मंत्रालय ने कहा, "वे सभी जो 18 साल से अधिक उम्र के हैं प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए पात्र होंगे।"
सरकार ने प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए रखी है शर्त
कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज सिर्फ वहीं लोग लगवा सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल से अधिक होगी और जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक 9 महीने पहले लगवाई होगी। वैक्सीनेशन की सुविधा सभी निजी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगी। हालांकि, सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोरोना महामारी के खिलाफ प्रिकॉशन डोज लगवाना अनिवार्य नहीं होगा यह लोगों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वह वैक्सीन की तीसरी खुराक लेना चाहते हैं या नहीं।
इन्हें सरकारी केंद्रों पर ही लगाई जाएगी प्रिकॉशन डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी के लिए सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहली, दूसरी और प्रीकॉशन डोज का फ्री वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी रहेगा और इसकी गति तेज की जाएगी।
सरकार ने क्यों लिया है प्रिकॉशन डोज लगाने का निर्णय?
बता दें कि देश में घटते संक्रमण के मामलों के बाद सरकार ने कोराना संबंधित सभी पाबंदियों को हटा दिया है। इसके अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में अब मास्क की भी जरूरत नहीं है। इसी बीच चीन सहित दुनिया के कई देशों में फिर से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने वायरस के XE वेरिएंट के कारण महामारी की संभावित चौथी लहर को देखते हुए यह कदम उठाया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
25 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने और 10 जनवरी से चिकित्साकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले लोगों को प्रिकॉशन डोज देने का ऐलान किया था। उसके बाद 14 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय ने 60 साल से बड़े सभी लोगों को प्रिकॉशन डोज की छूट देते हुए 12-14 साल तक के बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था।
वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 1,85,38,88,663 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। गुरुवार को कुल 16,80,118 खुराकें लगाई गई थी। 15 साल से बड़ों में से 96 प्रतिशत को एक और 83 प्रतिशत को दोनों खुराकें लग चुकी है।
प्रिकॉशन डोज के लिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?
18 साल से बड़े लोग कोविन (CoWIN) पोर्टल के जरिए प्रिकॉशन डोज के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे। सबसे पहले https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर लॉग इन करें। अब पहले इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर दर्ज कर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त करें। इसके बाद प्रिकॉशन डोज टैब खुलेगा और पात्रता के लिए बचे हुए दिन और निर्धारित तारीख दिखाई देगी। इसके बाद 'शेड्यूल प्रिकॉशन डोज' पर क्लिक करें और पिन कोड के जरिए वैक्सीनेशन केंद्र खोजें। इसके बाद स्लॉट बुक कर सकेंगे।