वंदे भारत: 52 सेकंड में पकड़ी 100kmph की रफ्तार, बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा
क्या है खबर?
भारतीय रेलवे ने देश को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, देश की तीसरी और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुक्रवार को अहमदाबाद और मुंबई के बीच ट्रायल रन किया गया था।
इसमें ट्रेन ने 52 सेकंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph) की रफ्तार पकड़कर बुलेट ट्रेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इसके साथ ही ट्रेन को व्यावसायिक संचालन के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) की मंजूरी भी मिल गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी है।
बयान
रेल मंत्री ने क्या दिया है बयान?
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि यह भारतीय रेलवे के लिए गर्व का पल है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तीसरा और अंतिम ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है और उसे व्यावसायिक संचालन के लिए CRS की मंजूरी भी मिल गई है।
उन्होंने दावा किया कि ट्रायल रन में ट्रेन ने 0 से 100kmph की रफ्तार 52 सेकंड में ही पूरी कर ली, जबकि बुलेट ट्रेन को इस रफ्तार को हासिल करने में 54.6 सेकेंड का समय लगता है।
संचालन
अहमदाबाद से मुंबई के बीच होगा नई वंदे भारत एकस्प्रेस ट्रेन का संचालन
रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि ट्रेन में पूरी तरह से भरा हुआ पानी का गिलास 180kmph की गति पर भी नहीं हिलता है, लेकिन ट्रेन ने दुनिया को हिला कर रख दिया। शेष 72 ट्रेनों का सीरियल प्रोडक्शन जल्द ही शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नई ट्रेन का संचालन जल्द ही अहमदाबाद से मुंबई के बीच शुरू किया जाएगा। नई ट्रेन की अधिकतम गति 180kmph है, जबकि पुरानी वंदे भारत की अधिकतम गति 160kmph ही थी।
सुविधा
नई वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलेगी विशेष एयर प्यूरिफायर की सुविधा
इधर, रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्वदेशी रूप से तैयार इस ट्रेन में बेहतर यात्री यात्रा अनुभव और उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें सबसे विशेष है फोटोकैटलिटिक एयर प्यूरिफायर। यह ट्रेन में सफर के दौरान बोगियों की हवा को साफ रखेगा। इससे यात्रियों को वायरस, फंगस आदि से सुरक्षा मिलेगी।
रेलवे का दावा है कि इस हवा से कोरोना वायरस को भी खत्म करने में मदद मिलती है।
अन्य सुविधाएं
यात्रियों को ट्रेन में मिलेंगी ये अन्य सुविधाएं
रेलवे ने कहा है कि इस ट्रेन में ऑन डिमांड कंटेंट की सुविधा मिलेगी। जिसका मतलब है कि ट्रेन के सफर के दौरान आप अपनी पसंदीदा फिल्मों या गीतों का आनंद ले सकते हैं। इसी तरह दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इसमें KAVACH सेफ्टी फीचर भी दिया है, जो एक एंटी कोलिजन डिवाइस है।
इसके अलावा ट्रेन में WI-FI, 32 इंच के एलसीडी टीवी, स्वचालित दरवाजे, दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय और आरामदायक कुर्सियों की सुविधा भी मिलेगी।
निर्माण
चेन्नई में किया गया है नई वंदे भारत ट्रेन का निर्माण
नई वंदे भारत ट्रेन का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में किया गया है। इसके निर्माण में 107 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें लोको पायलटों के लिए केबिन को आरामदायक बनाया गया है।
कुछ सप्ताह पहले ही रेल मंत्री ने इसकी जांच की थी। ट्रेन की जांच से पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद इसे अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) को सौंप दिया गया था। उसकी हरी झंडी के बाद इसका ट्रायल रन किया गया है।