कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र का पांच राज्यों को पत्र, निगरानी बढ़ाने को कहा
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम को पत्र लिखा है।
देश के अन्य हिस्सों में जहां कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं, वहीं इन पांचों राज्यों में इनमें मामूली बढ़ोतरी देखी गई है।
पत्र में लिखा गया है कि आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को बहाल करते समय लगातार निगरानी की जरूरत है। महामारी के प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
पत्र
महामारी प्रबंधन के लिए जरूरी कदम उठाएं राज्य- केंद्र
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से तरफ से भेजे गए इस पत्र में राज्यों को संक्रमण के प्रसार पर लगातार नजर रखने और महामारी के प्रबंधन के लिए जरूरी कदम उठाने का सुझाव दिया गया है।
साथ ही कहा गया है कि जिन इलाकों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, वहां नियमित निगरानी की जरूरत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल के पालन की रणनीति पर चलने की सलाह दी है।
कोरोना संकट
राज्यों को दी गईं ये सलाहें
स्वास्थ्य सचिव ने पांचों राज्यों को पर्याप्त टेस्टिंग और ऊंची पॉजिटिविटी रेट वाले इलाकों में अन्य जरूरी कदम उठाने को कहा है।
इसके अलावा राज्यों से नियमित तौर पर स्वास्थ्य केंद्रों में इंंफ्लूएंजा जैसे बीमारियों (lLl) और SARI के मामलों पर नजर रखने, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग, कलस्टर इलाकों से सैंपल इकट्ठे करने और पात्र आबादी का वैक्सीनेशन करने की सलाह दी गई है।
केंद्र ने राज्यों को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र और केरल सर्वाधिक प्रभावित राज्य
महामारी से देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 78,74,948 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,810 लोगों की मौत हुई है।
दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में अब तक 65,35,401 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 68,339 मौतें हुई हैं।
39,45,900 मामलों और 40,057 मौतों के साथ कर्नाटक और 34,53,033 मामलों और 38,025 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
कोरोना वायरस
देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,150 नए मामले सामने आए और 83 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,34,217 हो गई है। इनमें से 5,21,656 लोगों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 11,365 रह गई है।
हालात बेहतर होते देख सरकार ने महामारी के कारण लगाई गई पाबंदियां खत्म कर दी हैं।
प्रिकॉशन डोज
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
केंद्र सरकार ने 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों प्रिकॉशन डोज यानी ऐहतियाती खुराक लगवाने की अनुमति दे दी है। हालांकि, पात्र लोग फिलहाल निजी केंद्रों पर ही प्रिकॉशन डोज लगवा सकेंगे।
कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज सिर्फ वहीं लोग लगवा सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल से अधिक होगी और जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक 9 महीने पहले लगवाई होगी। बता दें कि प्रिकॉशन डोज लेना अनिवार्य नहीं किया गया है।