कोरोना को लेकर WHO का बड़ा बयान, कहा- नजदीक दिख रहा महामारी का अंत
कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बड़ी बात कही है। संगठन प्रमुख डॉ टेड्रोस अधेनोम गैब्रेयेसस ने कहा, "महामारी समाप्त करने के लिए हम इससे बेहतर स्थिति में कभी नहीं थे। हम अभी वहां पहुंचे नहीं हैं, लेकिन इसका अंत नजदीक दिख रहा है।" उन्होंने कहा कि दुनियाभर में नई मौतों की संख्या में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है और पिछले सप्ताह यह मार्च, 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।
दुनिया अभी जीत की स्थिति में- डॉ टेड्रोस
डॉ टेड्रोस ने कहा कि महामारी के खिलाफ अभी दुनिया जीत की स्थिति में है, लेकिन लगातार सतर्क रहने की जरूरत है। अगर अभी यह मौका गंवा दिया जाता है तो और नए वेरिएंट्स, और अधिक मौतों और अनिश्चितता का खतरा पैदा हो सकता है। महामारी पर पूरी तरह काबू पाने के लिए दुनिया को इस वक्त क्या करना चाहिए, इस पर WHO ने छह संक्षिप्त नीतियों का ऐलान किया है ताकि इनसे देशों को मदद मिल सके।
WHO की नीतियों में क्या सिफारिश?
संगठन प्रमुख ने कहा कि ये नीतियां सरकारों से अपनी नीतियों की समीक्षा और उन्हें कोरोना वायरस और भविष्य में आने वाली बीमारियों के लिए मजबूत बनाने का आह्वान करती हैं। इन नीतियों में अधिक जोखिम वाली आबादी का वैक्सीनेशन, वायरस की लगातार टेस्टिंग और सीक्वेंसिंग, संक्रमण के लिए प्रभावी इलाज, भविष्य की बीमारियों के लिए तैयारी, स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण और संचार और उच्च गुणवत्ता वाली सूचनात्मक सामग्री की सिफारिश की गई है।
इंतजाम दुरुस्त रखने की जरूरत- WHO
कोरोना वायरस महामारी पर संगठन की तकनीकी प्रमुख डॉ मारिया वेन खेर्कोव ने कहा कि अभी भी महामारी की लहरें आने की आशंका बनी हुई है और इसे देखते हुए सभी देशों को मेडिकल उपकरणों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए। ये लहरें अलग-अलग समय पर अलग-अलग जगहों पर आ सकती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि भविष्य में आने वाली लहरों में इतनी मौतें देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि अब इस वायरस की रोकथाम के इंतजाम मौजूद हैं।
भारत में महामारी की क्या स्थिति?
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार स्थिर बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन देश में 6,422 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,45,16,479 हो गई है। इनमें से 46,389 सक्रिय मामले हैं, 4,39,36,092 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं। वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक 2,15,67,06,574 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
दुनियाभर में 61 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 61.03 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 65.20 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 9.55 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 10.52 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश फ्रांस में लगभग 3.50 करोड़ संक्रमितों में से 1.55 लाख मरीजों की मौत हुई है।