गोवा: पार्टियों और रेस्टोरेंट में प्रवेश के लिए नए नियम, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान
ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के बीच गोवा सरकार ने पार्टियों और रेस्टोरेंट में जाने के लिए नए नियम लागू किए हैं। राज्य सरकार ने कहा है कि रेस्टोरेंट और पार्टियों में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिल सकेगा, जिन्हें वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं या जिनके पास कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होगी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसकी जानकारी दी है और आज शाम तक इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी हो सकता है।
नाइट कर्फ्यू का ऐलान नहीं
कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए कई राज्य नाइट कर्फ्यू लगा चुके हैं, लेकिन गोवा ने फिलहाल इससे दूर रहने का फैसला किया है ताकि नव वर्ष के दौरान पर्यटन से होने वाले कारोबार पर प्रभाव न पड़े। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि उनकी सरकार महामारी की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अगर जरूरत पड़ी तो 3 जनवरी को होने वाली टास्क फोर्स की बैठक में इस दिशा में फैसला लिया जा सकता है।
पर्यटकों से भरे हुए हैं होटल
गोवा के होटल इन दिनों पर्यटकों से भरे हुए हैं। देश और विदेशों से लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए गोवा में इकट्ठा होते हैं। यहां के 90 प्रतिशत होटल भरे हुए हैं और बीच पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। ट्रेवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा के प्रमुख नीलेश साह ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि 5 से 7 प्रतिशत होटल बुकिंग रद्द हो रही हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह सीजन अच्छा है।
गोवा में संक्रमण की क्या स्थिति?
मंगलवार को गोवा में 112 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,80,229 पहुंच गई है। इनमें से 3,520 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। यहां अब तक ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया है।
राज्यों को जिला स्तर पर पाबंदी लगाने के हैं निर्देश
ओमिक्रॉन के प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थानीय और जिला स्तर पर स्थिति के अनुसार रोकथाम के उपाय लागू करने को कहा है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों को पत्र भेजकर कहा है कि भले ही कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट आ रही है, लेकिन ओमिक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है। यह महामारी की रोकथाम के उपायों के लिए नई चुनौती पैदा कर रहा है।
जिला और स्थानीय स्तर पर की जाए विशेष तैयारी- भल्ला
गृह सचिव भल्ला ने कहा कि कई राज्यों में अब भी डेल्टा वेरिएंट की उपस्थिति और ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप के चलते स्थानीय और विशिष्ट स्तरों पर अधिक दूरदर्शिता, डाटा विश्लेषण और समयानुकूल निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करना होगा। इससे जरिए ही संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी राज्य उचित कदम उठाएं और सतर्कता बनाएं रखें और नए वेरिएंट को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जाना चाहिए।
कई राज्यों ने लागू किए हैं नाइट कर्फ्यू
ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने राज्य में 10 दिन के नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। 28 दिसंबर से शुरू हुए इस कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। इसके अलावा सरकार ने नए साल के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध का ऐलान भी किया है। कर्नाटक के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।