
वैज्ञानिक नतीजों से तय होगी कोविड वैक्सीन की बूस्टर खुराक की जरूरत- नीति आयोग
क्या है खबर?
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल के अनुसार, कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक की जरूरत, देने का समय और प्रकृति, वैज्ञानिक नतीजों के आधार पर तय होगी और सरकार इस पर काम कर रही है।
डॉ पॉल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा संसद में दिए गए बयान के हवाले से यह जानकारी दी।
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 139.70 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
मांग
उठ रही है बूस्टर खुराक लगाने की मांग
बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा कि सरकार कोरोना वैक्सीन की बूस्टर खुराक देना कब शुरू करेगी।
इससे पहले सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बूस्टर खुराक लगाने की अनुमति देने की मांग की थी।
उन्होंने कहा था कि दिल्ली में 99 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की पहली और 70 फीसदी लोगों ने दोनों खुराकें लगवा ली हैं, ऐसे में बूस्टर खुराक देने की अनुमति दी जाए।
ओमिक्रॉन
नए मामलों के पैटर्न पर रखी जा रही है नजर- वीके पॉल
दुनियाभर में तेजी से उभर रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के बारे में पूछे जाने पर डॉ वीके पॉल ने कहा, "कोविड शुरुआत में हमेशा हल्के लक्षणों के साथ आता है। हम नए मामलों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और नए मामलों के पैटर्न में बदलाव की निगरानी की जा रही है।"
मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 213 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में सामने आए हैं।
ऑक्सीजन
ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है सुनिश्चित- डॉ पॉल
डॉ पॉल ने ऑक्सीजन को लेकर कहा, "मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं। देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता और उत्पादन में वृद्धि हुई है। इसके लिए प्रयास किए गए हैं। ऑक्सीजन के लिए 15,00 से अधिक PSA संयंत्र लगाए गए है जिनमें से ज्यादातर कार्य कर रहे हैं। विभिन्न पक्षों के बीच बेहतर समन्वय और सुविधा के लिए एक व्यापक डेटा सिस्टम ऑक्सीकेयर शुरू किया गया है।"
मामले
देश में बीते दिन मिले लगभग 7,500 मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 7,495 नए मामले सामने आए और 434 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,65,976 हो गई है। इनमें से 4,78,759 लोगों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 78,291 हो गई है।
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी 236 मामले सामने आ चुके हैं और सरकार ने इसके प्रसार को देखते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा है।