ओमिक्रॉन का खतरा: दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगाया प्रतिबंध
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बेहद खतरनाक माने जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
दिल्ली में अब तक इसके 57 मामले सामने आ चुके हैं। इसने दिल्ली सरकार को सख्ती बरतने पर मजबूर कर दिया है।
ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बुधवार को ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
निर्देश
DDMA ने दिए जिला मजिस्ट्रेटों को ये दिए आदेश
DDMA ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों का गहन सर्वेक्षण कराने और कोरोना महामारी और ओमिक्रॉन वेरिएंट के हॉटस्पॉट बनने की संभावना वाले क्षेत्रों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।
इसी तरह अधिकारियों को रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को कोरोना संक्रमण के मामलों की बढ़ती प्रवृत्ति और चिंता के नए प्रकार के उभरने के लिए विशेष सावधानी बरतने और सक्रियता से काम करने के लिए पाबंद करने को भी कहा है।
आदेश
DDMA ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों को दिए सख्ती बरतने के आदेश
DDMA की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में इस साल क्रिसमस और नए साल पर किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे।
ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस उपायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में कहीं भी क्रिसमस या नए साल का जश्न मनाने के लिए कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम, सभा या समारोह आयोजित नहीं किया जाए।
जानकारी
RWA को दी जाए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की जिम्मेदारी- DDMA
DDMA ने कहा कि महामारी से बचाव के लिए मास्क महत्वपूर्ण हथियार है। ऐसे में RWA और MTA को अपने क्षेत्र के लोगों, दुकानदारों और ग्राहकों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क नहीं घूमने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इससे काफी मदद मिलेगी।
क्षमता
50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे रेस्त्रा और बार
DDMA ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर रोक लगाने के साथ ही राजधानी के सभी रेस्त्रां, बार और ऑडिटोरियमों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही संचालित करने के आदेश दिए हैं।
इसी तहर शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 200 निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा सभी सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और धार्मिक समारोहों में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।
ओमिक्रॉन
भारत में 224 पर पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में बुधवार को 11 और राजस्थान में चार नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 224 पर पहुंच गई है।
वर्तमान में ओमिक्रॉन से सबसे अधिक 65 मामले महाराष्ट्र में हैं।
इसी तरह दिल्ली (57), तेलंगाना (24), कर्नाटक (19), राजस्थान (18), केरल (15), गुजरात (14), जम्मू (3), उत्तर प्रदेश और ओडिशा दो-दो, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है।
संक्रमण
दिल्ली में बढ़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 125 मामले सामने आए हैं, जो पिछले छह महीनों में सबसे अधिक है। इससे पहले 22 जून को 134 मामले दर्ज किए गए थे।
इसके साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14,42,515 पर पहुंच गई है। इनमें से 25,102 की मौत हो चुकी है।
वर्तमान में यहां सक्रिय मामलों की संख्या 624 रह गई है। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.043 प्रतिशत है।