
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने की हालातों की समीक्षा, वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बेहद खतरनाक माने जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम को उच्च स्तरीय बैठक कर देश में महामारी के हालातों की समीक्षा करते हुए उससे बचाव के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महामारी से बचने के लिए वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना पर जोर दिया।
स्टॉक
प्रधानमंत्री ने दिए ऑक्सीजन और दवाइयों के बेहतर स्टॉक के निर्देश
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से महामारी के हालातों की जानकारी लेकर उपचार में काम आने वाली आवश्यक दवाइयों और ऑक्सीजन के स्टॉक को बेहतर करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने देशभर में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज करने, वैक्सीनेशन की धीमी गति वाले जिलों की पहचान करने, वैक्सीनेशन में आने वाली परेशानियों को लेकर राज्यों से बात करने और उन्हें जल्द से जल्द ठीक कर सभी पात्र लोगों को वैक्सीन लगाने पर फोकस करने के निर्देश दिए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक का वीडियो
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi chairs #COVID19 review meeting pic.twitter.com/4lUUVuB7UK
— ANI (@ANI) December 23, 2021
अपील
केंद्र ने राज्यों को वैक्सीनेशन में तेजी लाने को कहा
इससे पहले दोपहर में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों विशेषकर विधानसभा चुनाव कराने वालों को ओमिक्रॉन के खतरे से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज करने को कहा था।
इसी तरह उन्होंने क्रिसमस और नए साल पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाने के लिए नाइट कर्फ्यू तथा कंटेनमेंट और बफर जोन में विशेष निगरानी रखने जैसे कदम उठाने का सुझाव दिया था। इसी तरह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन पर भी जोर दिया था।
हालात
देश के छह राज्यों में सामने आए ओमिक्रॉन के 94 नए मामले
बता दें गुरुवार को देश के छह राज्यों में ओमिक्रॉन के 94 नए मामले सामने आए हैं। इसमें तमिलनाडु में 33, महाराष्ट्र में 23, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12, गुजरात में सात और केरल में पांच नए मामले सामने आए हैं।
इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हालातों की समीक्षा करने के लिए रात 10 बजे राज्य कोरोना टास्क फोर्स की आवश्यक बैठक बुला ली।
इसमें राज्य में ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने की रणनीति बनाई जाएगी।
ओमिक्रॉन
भारत में 350 के पार पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमण के 355 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 88 मामले सामने आए हैं, वहीं 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है।
इसके अलावा तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, गुजरात में 30, केरल में 29, राजस्थान में 22, हरियाणा में चार, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में तीन-तीन, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में दो-दो और चंडीगढ़, लद्दाख, उत्तराखंड में एक-एक मामला सामने आया है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 7,495 नए मामले सामने आए और 434 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,65,976 हो गई है। इनमें से 4,78,759 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 78,291 हो गई है।
देश में ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में सरकार ने इसके प्रसार को देखते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा है।