Page Loader
AIIMS में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में आप भी हो सकते हैं शामिल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

AIIMS में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में आप भी हो सकते हैं शामिल, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Jul 19, 2020
05:37 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम के लिए तैयार की जा रही पहली स्वदेशी संभावित वैक्सीन 'कोवैक्सिन' का सोमवार से दिल्ली स्थित AIIMS में इंसानी ट्रायल शुरू हो जाएगा। रोहतक और पटना स्थित अस्पतालों में पहले से इसका ट्रायल शुरू हो चुका है। ट्रायल के दौरान वैक्सीन के इंसानों पर असर और सुरक्षा को देखा जाएगा। AIIMS ने ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक लोगों को आमंत्रित किया है। आइये, जानते हैं कि आप इसमें कैसे भाग ले सकते हैं।

इंसानी ट्रायल

18-55 साल के लोग ले सकेंगे भाग

AIIMS की एथिक्स कमेटी ने रविवार को कोवैक्सिन के इंसानी ट्रायल को हरी झंडी दिखाई थी। कमेटी का कहना है कि यह ट्रायल सोमवार यानी 20 जुलाई से शुरू होगा। इसमें भाग लेने वाले लोगों की उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही उन्हें पहले से कोरोना वायरस या कोई दूसरी बीमारी नहीं होनी चाहिए। ट्रायल के लिए कुछ लोगों को चुन लिया गया है। सोमवार से इनकी स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी।

सुरक्षा

ट्रायल में शामिल होने के जोखिम क्या हैं?

यह वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है तो इसकी सुरक्षा को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। ट्रायल में शामिल होने वाले लोगों में हल्की, मध्यम या गंभीर प्रतिक्रिया दिख सकती है। साथ ही वैक्सीन की खुराक के हिसाब से भी प्रतिक्रिया कम या ज्यादा हो सकती है। हालांकि, यह बात तय है कि तय मानकों पर खरा उतरने के बाद ही इस वैक्सीन के इंसानी ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिली है।

तरीका

ट्रायल में शामिल होने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

अगर आप जोखिम उठाने को तैयार हैं और वैक्सीन की सफलता की कहानी का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। आप ctaiims.covid19@gmail पर ईमेल भेजकर या 7428847499 पर फोन या मैसेज कर ट्रायल के लिए खुद को एनरोल कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको AIIMS की तरफ से संपर्क किया जाएगा और ट्रायल से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी। रजिस्टर होने के बाद आपको AIIMS बुलाया जाएगा।

इंसानी ट्रायल

पहले चरण में 375 लोगों पर होगा ट्रायल

दिल्ली स्थित AIIMS कोवैक्सिन के इंसानी ट्रायल के चुने गए 12 अस्पतालों में शामिल हैं। इन अस्पतालों का चयन भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने किया है। पहले चरण के दौरान 375 वॉलेंटियर पर इसका ट्रायल किया जाएगा, जिनमें से लगभग 100 AIIMS से हो सकते हैं। बाकी चुने गए अस्पताल, पटना, नागपुर, जयपुर, बेलगाम, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, रोहतक, गोरखपुर, कानपुर, गोवा और कांचीपुरम में स्थित हैं। इनमें से कुछ जगहों पर ट्रायल शुरू हो चुके हैं।

अनुभव

कैसा होता है ट्रायल में भाग लेने का अनुभव?

अगर आप ट्रायल में शामिल होने का अनुभव जानना चाहते हैं तो दीपक पालीवाल का अनुभव जान सकते हैं। दीपक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की जा रही वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लिया था। दीपक अप्रैल में ट्रायल में शामिल हुए थे। वहीं इंसानी ट्रायल की पूरी प्रक्रिया, यह क्यों किया जाता है, कितने समय तक चलता है आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां टैप कर जान सकते हैं।