
ओमिक्रॉन का खतरा, मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान
क्या है खबर?
ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। शनिवार से राज्य में रात को 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
राज्य में शादी और दूसरे सामाजिक समारोह में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे और उन्हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
सरकार ने दुकानदारों से मास्क न पहनने वाले लोगों को सामान न देने को कहा है।
उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लागू
मध्य प्रदेश सरकार ने गुरुवार से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था। यहां भी रात को 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पाबंदी लागू रहेगी।
साथ ही सरकार ने लोगों से कोरोना से बचाव के सभी जरूरी कदमों का पालन करने की अपील की है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन को डेल्टा वेरिएंट से तीन गुना अधिक संक्रामक बताते हुए इसका प्रसार रोकने के लिए राज्यों को कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है।
जानकारी
राज्यों को जिलास्तर पर पाबंदियां लगाने का निर्देश
राज्यों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उनसे स्थानीय परिस्थितियों का ध्यान रखते हुए जिलास्तर पर ही पाबंदियां लगाने, सभी जिलों पर कड़ी निगरानी रखने और स्थानीय डाटा का लगातार विश्लेषण करते रहने को कहा है।
राज्यों को किसी भी जिले में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक जाने या ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 40 प्रतिशत से अधिक बेड भरने पर जिलास्तरीय पाबंदियां लगाने का निर्देश भी दिया गया है।
उत्तर प्रदेश
हाई कोर्ट ने की चुनाव टालने की अपील
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को एक या दो महीने टालने की अपील की है।
कोर्ट ने आयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनावी रैलियों पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि अगर रैलियों को नहीं रोका गया तो स्थिति दूसरी लहर से भी बदतर हो सकती है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।
टिप्पणी
चुनावों के दौरान बहुत लोग संक्रमित हुए और मरे- कोर्ट
सुनवाई के दौरान कोविड से बचाव संबंधी नियमों के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त करते हुए जस्टिस शेखर यादव ने कहा, "ग्राम पंचायत चुनावों और बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान बहुत से लोग संक्रमित हुए थे और इसकी वजह से बहुत मौतें हुईं।"
उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी रैलियां और सभाएं आयोजित कर रही हैं और ऐसे कार्यक्रमों में कोवि़ड प्रोटोकॉल्स का पालन करना नामुमकिन होता है।
कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश में संक्रमण की क्या स्थिति?
उत्तर प्रदेश में आधिकारिक तौर पर अभी तक कोरोना के कुल 17,10,796 मामले सामने आए हैं। इनमें से 236 सक्रिय मामले हैं, 16,87,645 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 22,915 लोगों की मौत हुई है।
हालांकि, कई रिपोर्ट्स में मामले और मौतों की संख्या कहीं ज्यादा होने का दावा किया गया है।
राज्य में ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए हैं, जबकि पूरे देश में इसके 358 मामले दर्ज हो चुके हैं।