गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, होम आइसोलेशन में रहेंगे
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सावंत ने ट्विटर पर लिखा, "मैं आप सबको बताना चाहूंगा कि मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं इसलिए मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। मैं घर पर रहते हुई अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता रहूंगा। जो मेरे निकट संपर्क में आए हैं उन्हें जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी जाती है।"
कोरोना संक्रमित होने वाले चौथे मुख्यमंत्री
प्रमोद सावंत चौथे ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आए हैं। उनसे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। मुख्यमंत्रियों के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अर्जुल मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत भी संक्रमित हो चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की भी इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।
गोवा में बार-रेस्तरां खुलने की इजाजत
मुख्यमंत्री सावंत ने गृह मंत्रालय की तरफ से अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी होने के बाद कहा था कि गोवा में आने वाले पर्यटकों का कोरोना वायरस टेस्ट अनिवार्य नही होगा और राज्य में बार-रेस्तरां खुल सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले गोवा में आने के इच्छुक लोगों को कोरोना टेस्ट कराना जरूरी थी, लेकिन अब यह पाबंदी हटा दी गई है। गाइडलाइंस का पालन करते हुए बार और रेस्तरां खोले जा सकते हैं। राज्य में आवागमन पर कोई रोक नहीं है।
यहां देखिये सावंत का ट्वीट
गोवा में 18,000 से पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
गोवा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,000 से पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस के कुल 18,006 मामले हैं। इनमें से 3,962 सक्रिय मामले हैं, 13,850 लोग ठीक हो चुके हैं और 194 की मौत हुई है।
देश में 38 लाख की तरफ बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
गोवा के साथ-साथ पूरे देश में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में बीते दिन कोरोना वायरस के 78,357 नए मरीज मिले और 1,045 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 37,69,523 हो गई है, वहीं 66,333 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में पिछले सात में से छह दिन 70,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।