जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, प्रधानमंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक
जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज जम्मू-कश्मीर में 3 जगह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरे हैं। कुपवाड़ा के केरन इलाके में भारतीय सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। सेना को यहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की समीक्षा के लिए सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है।
मुठभेड़ अभी भी जारी
कुपवाड़ा के केरन में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई है। मौके पर सेना और पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। 2 आतंकियों के मारे जाने के बाद अभी भी मुठभेड़ जारी है। खराब मौसम सेना के लिए चुनौती बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, LOC के पास के इलाके में 3-4 आतंकवादियों का एक समूह देखा गया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया था।
डोडा में भी मुठभेड़ जारी, 2 जवान घायल
जम्मू के डोडा में भी 2 जगहों पर मुठभेड़ चल रही है। यहां आतंकियों ने सर्चिंग टीम पर हमला किया था, जिसमें 2 जवान घायल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में स्कूल में बने अस्थायी सुरक्षा शिविर पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी जंगलों में भाग गए हैं और यहां सेना ने इन्हें घेर लिया है। तलाशी अभियान अभी जारी है।
जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर प्रधानमंत्री ने की बैठक
जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवादी हमलों पर प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय सुरक्षा समिति (CCS) की महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री समेत गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कई आला अधिकारी मौजूद थे। खबर है कि बैठक में जम्मू में बढ़ रहे आतंकी हमलों पर विस्तार से चर्चा हुई है। हालांकि, अभी तक बैठक में हुई चर्चा को लेकर अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
15 दिन में हुए 4 बड़े आतंकी हमले
7 जुलाई को राजौरी में सेना के शिविर के पास आतंकी हमले में एक जवान घायल हुआ था। 8 जुलाई को कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था, जिसमें 4 जवान शहीद हो गए थे। 9 जुलाई को डोडा के गढ़ी भगवा में सेना और आतंकियों के बीच लंबी मुठभेड़ हुई थी। 15 जुलाई को डोडा में अभियान के दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
CCS राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर फैसला लेने वाली यह सबसे बड़ी समिति होती है। इसके अलावा यह रक्षा संस्थानों में अधिकारियों की नियुक्तियों से लेकर रक्षा नीति, खर्च, कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा, विदेश मामलों से संबंधित और देश की सुरक्षा से जुड़े सभी मामलों पर फैसले लेती है। इसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। रक्षा मंत्री, गृह मंक्षी, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री भी इसमें शामिल होते हैं।