केरल: ईसाई सभा में सिलसिलेवार धमाके, आतंकी हमले का शक; शाह ने की मुख्यमंत्री से बात
केरल के एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी में एक ईसाई सम्मलेन केंद्र में हुए धमाकों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम 20 लोगों के घायल होने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, केंद्र में यहोवा साक्षी की प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक 3 विस्फोट हुए। शुरुआती जांच में इसे संभावित रूप से एक आतंकवादी हमला बताया जा रहा है। घटना को लेकर गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार से जानकारी ली है।
सम्मेलन केंद्र में 3 दिवसीय वार्षिक सभा का हो रहा था आयोजन
न्यूज 18 के अनुसार, यहोवा साक्षी ईसाइयों का एक छोटा समूह है, जो खुद को प्रोटेस्टेंट नहीं मानते। यहोवा साक्षी सम्मेलन के दौरान समूह की एक 3 दिवसीय वार्षिक प्रार्थना सभा होती है, जिसमें मुख्य रूप से बाइबल पर आधारित बातचीत, नाटक और इसके प्रचार पर चर्चा की जाती है। सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन केंद्र के एक हॉल में कई विस्फोट हुए और ये स्पष्ट रूप से आतंकी हमला है।
मौके पर फॉरेंसिक टीम, धमाकों की रही है जांच- पुलिस
मामले में थ्रीक्काकारा के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) बेबी पीवी ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा, "सम्मेलन केंद्र में स्थिति नियंत्रण में है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 5 से 10 सेकंड में 2 विस्फोट हुए। फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीमें भी मौके पर हैं।" हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों ने 3 धमाके होने की बात कही है।
धमाकों को लेकर गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री विजयन से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की और सम्मेलन केंद्र में हुए विस्फोटों के बारे में जानकारी ली। गृह मंत्री ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, "ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने राज्य पुलिस महानिदेशक (DGP) से बात की है। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।"
स्वास्थ्य मंत्री ने दिए घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश
घटना के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने विभागीय अधिकारियों को विस्फोट में घायल हुए लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कलामासेरी मेडिकल कॉलेज, एर्नाकुलम जनरल अस्पताल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सुविधाएं तैयार करने और उन्हें अलर्ट पर रखने को कहा है। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति को देखते हुए छुट्टी पर गए डॉक्टरों समेत सभी स्वास्थ्यकर्मियों वापस लौटने के आदेश दिए गए हैं।
हमास नेता के वर्चुअल संबोधन पर विवाद के बीच हुई घटना
ईसाई सम्मेलन केंद्र में ये घटना केरल में एक कार्यक्रम में हमास नेता के संबोधन को लेकर चल रहे विवाद के बीच हुई है। शनिवार को खालिद मशाल ने फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली गई एक रैली को वर्चुअली संबोधित किया था, जिसे लेकर भाजपा ने केरल सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि मल्लापुरम में हमास नेता का वर्चुअल संबोधन चिंताजनक और अस्वीकार्य है।