जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर को गोली मारी, मौत
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूरों को अपना निशाना बनाया है, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। घटना तुमची नौपोरा इलाके की बताई जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम मुकेश कुमार है, जो उत्तर प्रदेश का निवासी था। मुकेश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रहकर मजदूरी कर रहा था। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसको मृत घोषित किया गया।
इलाके की घेराबंदी की गई
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात को सोमवार को अंजाम दिया गया है। मृतक के स्थायी पते की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। अभी यह सामने नहीं आया है कि इलाके में कितने आतंकवादी छिपे हुए हैं। पुलिस सुरक्षा बलों के साथ छापेमारी अभियान चला रही है।
पहले भी प्रवासी मजदूरों पर हो चुका है हमला
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और अन्य इलाकों में भी इससे पहले 2022 में प्रवासी मजदूरों पर हमला हो चुका है, जिसमें 2 की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे। NDTV के मुताबिक, अगस्त में पुलवामा में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें बिहार के प्रवासी मजदूर की मौत हुई थी। इससे पहले जून में शोपियां में हुए हमले में 4 मजदूर घायल हुए थे और बडगाम के आतंकी हमले में एक मजदूर की मौत हुई थी।