Page Loader
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकियों का हमला, 4 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला (फाइल तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकियों का हमला, 4 जवान शहीद

लेखन गजेंद्र
Jul 08, 2024
09:36 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सेना और आतंकियों के साथ हो रही मुठभेड़ के बीच कठुआ के बिलावर तहसील में सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। इंडिया टुडे के मुताबिक, मछेठी इलाके में आतंकियों ने पहाड़ी की चोटी से वाहन पर हमला किया और ग्रेनेड भी फेंके हैं। हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं और 6 घायल हुए हैं। हमले के बाद पुलिस और सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।

हमला

सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई जारी

खबरों के मुताबिक, दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। सुरक्षा बलों की अन्य टुकड़ियों को मौके पर भेजा गया है। सैन्य वाहन पर हुए हमले को निष्क्रिय कर दिया गया है। यह इलाका भारतीय सेना के 9 कोर के तहत आता है। आसपास के इलाकों को भी अलर्ट किया गया है। बता दें, कठुआ की सीमा पंजाब के पठानकोट से छूती है। पिछले दिनों यहां आतंकी घुसपैठ की खबर थी।

घटना

4 मई को वायुसेना के काफिले पर हुआ था हमला

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सेना पर हमलों की खबरें रुक नहीं रही हैं। एक दिन पहले ही कुलगाम के अलग-अलग इलाकों में 6 आतंकियों को मुठभेड़ में मारा गया है, जिसमें 2 जवान भी शहीद हुए हैं। बता दें, 4 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस घटना में 1 जवान विक्की पहाड़े शहीद हुए थे, जबकि 4 अन्य जवान घायल हुए थे। जनवरी में भी सैन्य वाहन पर हमला हुआ था।