
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में 5 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद; राजौरी में सेना के कैंप पर हमला
क्या है खबर?
कश्मीर के कुलगाम जिले में 2 अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
सुरक्षाबलों ने आज एक और आतंकी को मार गिराया है। बीते दिन भी 4 आतंकी मारे गए थे, जिसके बाद कुल 5 आतंकियों की मौत हो गई है। भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हुए हैं।
वहीं, राजौरी में आतंकियों ने सैना के कैंप पर गोलीबारी की है, जिसमें एक जवान घायल हुआ है।
कुलगाम
कुलगाम में 2 जगहों पर मुठभेड़ जारी
कुलगाम में चिन्निगाम फ्रिसल और मोडरगाम इलाके में सेना की कार्रवाई जारी है। मोडरगाम में 2-3 और चिन्निगाम फ्रिसल में एक और आतंकी के छिपे होने की संभावना है।
मोडरगम में आज एक आतंकी का शव मिला है। यहां 6 जुलाई को एक जवान आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गया था।
चिनिगाम फ्रिसल में 6 जुलाई को 4 आतंकी मारे गए थे और एक जवान शहीद हो गया था।
मोडरगाम
मोडरगाम में कैसे शुरू हुई मुठभेड़?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 जुलाई की सुबह सुरक्षाबलों ने विशिष्ट इनपुट के आधार पर मोडरगाम इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था।
जैसे ही टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर बढ़ी तो छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन घायल हो गए। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर लिया है।
मुठभेड़
दूसरी मुठभेड़ में क्या हुआ?
चिन्नीगाम फ्रिसल में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था।
उस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मारे गए।
यहां राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राजकुमार घायल हुए, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया।
हालांकि, दोनों शहीदों के बारे में सेना ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मुठभेड़ जारी रहने की वजह से आतंकियों के शव को बरामद नहीं किया जा सका है।
राजौरी
राजौरी में सेना के कैंप पर हमला
राजौरी में भारतीय सेना के कैंप पर आज सुबह आतंकवादी हमला हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मांझकोट क्षेत्र के ग्लूटी गांव में आतंकियों ने सेना के कैंप पर तैनात जवान पर गोलीबारी की, जिसमें एक जवान घायल हो गया।
घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी की।
हालांकि, आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। यहां भी जवानों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी
ड्रोन में दिखाई दिएआंतकियों के शव
एक ड्रोन फुटेज में घर के बाहर 4 शव पड़े दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इन शवों की पहचान नहीं हो सकी है। मुठभेड़ शुरू होते ही दोनों जगहों पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं और आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।