18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती है बहस
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) से शुरू हो गया है।
सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सदन के अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं।
इस बार सदन में विपक्षी के सांसदों की संख्या होने से उनके हौसले बुलंद है और NEET और NET परीक्षा सहित अन्य मुद्दों पर बहस हो सकती है।
बहस
प्रोटेम स्पीकर पद को लेकर विपक्ष की नाराजगी
नई लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर विवाद से हो सकती है।
प्रोटेम स्पीकर का पद एक अस्थायी पद है और इस पर पारंपरिक रूप से सबसे वरिष्ठ सदस्य को नियुक्त किया जाता है।
कांग्रेस ने मेहताब की नियुक्ति पर विरोध जताया है। ऐसे में इस पर विवाद हो सकता है।
कांग्रेस को दलित नेता और केरल से 8 बार के सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को प्रोटेम स्पीकर नामित किए जाने की उम्मीद थी।
हंगामा
विपक्ष NEET और NET परीक्षाओं में अनियमितता पर कर सकता है हंगामा
इस सत्र में विपक्ष देश में चल रहे NEET और NET परीक्षा में अनियमितता के मामले को भी तूल दे सकता है।
परीक्षा विवाद के बीच केंद्र ने शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया और एजेंसी के संचालन की समीक्षा करने के लिए 7 सदस्यीय पैनल गठित कर दिया।
इसी तरह सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में कदाचार और अनियमितताओं को दूर करने के लिए एक सख्त कानून भी लागू किया है।
प्रदर्शन
परीक्षा विवाद के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन
बता दें कि पिछले सप्ताह कांग्रेस ने परीक्षा विवाद पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की थी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वह और भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) के सदस्य इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि विपक्ष छात्रों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए सरकार पर आवश्यक रूप से दबाव बनाएगा।
शपथ
280 सांसद आज लेंगे शपथ
इस बीच, लगभग 280 नवनिर्वाचित सांसद सोमवार को शपथ लेंगे, जबकि राहुल सहित शेष 264 सांसद मंगलवार को शपथ लेंगे।
राष्ट्रपति मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी, जहां वह नई सरकार के 5 साल के रोडमैप की रूपरेखा तैयार कर सकती हैं।
लोकसभा का यह सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा। उसके बाद 22 जुलाई को फिर से संसद का मानसून सत्र बुलाया जाएगा।
चुनाव
26 जून को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव
नया लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने तक प्रोटेम स्पीकर लोकसभा के शुरुआती सत्रों का संचालन करेंगे।
इस दौरान उन्हें नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की देखरेख भी करनी होगी।
नए अध्यक्ष का चुनाव 26 जून यानी बुधवार को होगा, उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी उसी दिन अपने उम्मीदवार की घोषणा करेंगे।
लोकसभा में अध्यक्ष का चुनाव साधारण बहुमत से ही किया जाता है। ऐसे में इसको देखते हुए भाजपा उम्मीदवार के इसमें जीतने की पूरी संभावना है।
मजबूरी
मजबूत विपक्ष के सामने आसान नहीं होगी सरकार की राह
पिछली दो लोकसभा में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था, लेकिन इस बार वह बहुमत से 32 सीट दूर रह गई है।
इसी तरह INDIA गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। ऐसे में इस बार संसद में मजबूत विपक्ष देखने को मिलेगा और ऐसे में सरकार की किसी भी मुद्दे पर राह आसान नहीं होगी।
इस बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार होने के चलते सभी मामलों में सहयोगी दलों की शर्तें मानना भाजपा की मजबूरी होगी।