
कोरोना वायरस: समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने की बैठक, कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान
क्या है खबर?
भारत में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) के 34 मामले सामने आ चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कोरोना वायरस के मद्देनजर स्थिति और तैयारियों का जायजा लिया।
बता दें कि यह वायरस दुनिया के 90 से ज्यादा लोगों में फैल चुका है और एक लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं इसके कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,400 से पार जा चुकी है।
आइये, भारत में इससे जुड़ी अब तक की अपडेट जानते हैं।
बैठक
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्रवाई की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस की स्थिति और विभिन्न मंत्रालयों द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और अन्य उच्च-स्तरीय अधिकारी शामिल थे।
इस बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए जाने के बारे में भी चर्चा हुई।
कोरोना वायरस
पंजाब में सामने आए दो संदिग्ध मामले
शनिवार को पंजाब के अमृतसर में दो संदिग्ध मामले सामने आए। दरअसल, इटली से लौटे होशियारपुर के रहने वाले तीन लोगों को अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसमें से दो के शुरुआत टेस्ट की रिपोर्ट सकारात्मक आई है। अंतिम टेस्ट के नतीजे आना अभी बाकी है। फिलहाल इन्हें एकांत में रखा गया है।
इससे पहले शुक्रवार को थाईलैंड और मलेशिया से लौटे दिल्ली के रहने वाले एक शख्स को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
ट्विटर पोस्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव ने दी जानकारी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव (स्वास्थ्य) संजीव कुमार: भारत में कोरोना वायरस के 3 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इन्हें मिलाकर कुल मामलों की संख्या 34 हो गई है। इनमें से 2 लद्दाख (ईरान से यात्रा का इतिहास) और 1 तमिलनाडु (ओमान से यात्रा का इतिहास) से है। सभी स्थिर हैं। pic.twitter.com/co1l5pNr5N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2020
कोरोना वायरस
प्रधानमंत्री मोदी ने की शांति बनाए रखने की अपील
बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की थी।
उन्होंने कहा, "मैं आप सबसे प्रार्थना करता हूं कि लोगों की कही बातों न आए। अगर आपको कोई शंका हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।"
उन्होंने एक-दूसरे से हाथ मिलाने की बजाय नमस्कार कहकर अभिवादन करने की भी अपील की।
सरकार ने लोगों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए BSNL और जियो कनेक्शन पर जागरुकता अभियान चलाया है।
जानकारी
जम्मू और सांभा में 31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू और सांभा जिले में 31 मार्च तक तुरंत प्रभाव से सभी प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए हैं। वहीं सभी दफ्तरों में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक लगा दी है। यहां दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिन्हें एकांत में रखा गया है।
सावधानी
त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर रखी जा रही निगरानी
त्रिपुरा में राज्य सरकार ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीमों को भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात किया है। इन्हें बांग्लादेश से भारत आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ और उसकी जांच करने का काम सौंपा गया है।
अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं तो उसे भारत में प्रवेश से मना कर दिया जाता है।
साथ ही राज्य सरकार संदिग्ध मरीजों पर भी नजर बनाए हुए है।
कोरोना वायरस
बाहर से आने वाले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग जरूरी
वहीं विदेशों से आने वाले हर व्यक्ति को एयरपोर्ट पर मेडिकल स्क्रीनिंग से गुजरना अनिवार्य है। देश के 30 हवाई अड्डों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
फिलहाल देशभर में 15 लैब में कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं और 19 ऐसे लैब और बनाने की योजना है। इसके अलावा सरकार प्राइवेट कंपनियों से भी कोरोना वायरस के मरीजों और संदिग्धों की सुविधा के लिए
ऐसे लैब खोलने के लिए बात करेगी।
जानकारी
ईरान में फंसे भारतीयों को लाने की तैयारी
भारत में बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के साथ-साथ सरकार बाहर फंसे भारतीयों को भी वापस लाने की योजना बना रही है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार ईरान सरकार के बात कर रही है ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके।