जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकी हमले के बाद बस खाई में गिरी, 10 की मौत
जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकी हमले की खबर आ रही है। यहां के रियासी जिले में शिवखोड़ी गुफा तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि शिवखोड़ी से वापस लौटते समय कंडा झंडी मोड़ इलाके में ये बस खाई में जा गिरी। हादसे में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है।
मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियासी के कलेक्टर विशेष महाजन घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बस के खाई में गिरने के कारण 10 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, संदिग्ध आतंकियों ने बस पर गोलीबारी कर दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल की टीमें दुर्घटनास्थल पर भेजी गई हैं।
सुनिए SSP ने क्या कहा
घटना का वीडियो-फोटो सामने आए
घटना के कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं, जिनमें खाई से नीचे पड़ी बस दिखाई दे रही है। मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई यात्री पत्थरों पर घायल अवस्था में पड़े हुए हैं। मृतकों में महिलाएं एवं पुरुष दोनों शामिल हैं। ये हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब दिल्ली में नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है।