
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, 5,551 करोड़ की संपत्ति जब्त
क्या है खबर?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी 5,551.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
शाओमी के खिलाफ यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के प्रावधानों के तहत की गई है। ED ने यह राशि कंपनी के बैंक खातों से जब्त की है।
बता दें कि शाओमी इंडिया चीन स्थित शाओमी समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
ED अधिकारियों ने बताया कि शाओमी ने साल 2014 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था। इसके बाद कंपनी ने 2015 से अवैध तरीके से भारत से बाहर पैसा भेजना शुरू कर दिया।
कंपनी ने तीन विदेशी कंपनियों को 5551.27 करोड़ रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा भेजी थी। इनमें रॉयल्टी की आड़ में एक शाओमी समूह इकाई भी शामिल है।
रॉयल्टी के नाम पर इतनी बड़ी रकम कंपनी के चीनी समूह की संस्थाओं के आदेश पर भेजी थी।
उल्लंघन
शाओमी ने विदेश में पैसा भेजकर किया FEMA की धारा चार का उल्लंघन
ED अधिकारियों ने बताया शाओमी ने अमेरिका आधारित दो कंपनियों को शाओमी समूह की संस्थाओं के लाभ के लिए करोड़ों रुपये भेजे थे। शाओमी इंडिया की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वह पूरी तरह से चीन निर्मित मोबाइल सेट भारतीय निर्माताओं से खरीदती है, जबकि विदेशी कंपनियों से कोई व्यापार नहीं करती है।
उन्होंने बताया कि कंपनी ने रॉयल्टी की आड़ में भारत में कमाई रकम विदेश में भेजकर FEMA की धारा चार का उल्लंघन किया है।
जानकारी
कंपनी ने बैंकों को दी गलत जानकारी
ED अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने शाओमी समूह की तीन कंपनियों को पैसा भेजते समय भारतीय बैंकों को भी गलत जानकारी उपलब्ध कराई थी। इसके अलावा कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए भारत में करोड़ो रूपये का निवेश भी किया था।
जांच
ED ने कब शुरू की थी मामले की जांच?
ED अधिकारियों ने बताया कि फरवरी में कंपनी के अवैध तरीके से विदेश में पैसा भेजने की सूचना पर इसकी जांच शुरू की गई थी। इसके तहत कंपनी के एक पूर्व भारतीय प्रमुख से कंपनी के व्यावसायिक लेनदेन के FEMA के अनुरूप होने की जानकारी जुटाई गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि दो महीनों तक मामले की जांच के बाद कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए।
कार्रवाई
ED ने की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई
ED अधिकारियों ने बताया कि शाओमी की ओर से विदेश में भेजी गई रकम की सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराने को देखते हुए शुक्रवार को कंपनी के विभिन्न बैंक खातों में जमा 5551.27 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। मामले की जांच तक कंपनी इनका उपयोग नहीं कर पाएगी।
इधर, शाओमी ने कहा कि वह सभी भारतीय कानूनों का पालन करती है। वह अपनी सत्यता सामने लाने के लिए अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं।
निशाना
TMC सांसद मोइत्रा ने साधा सरकार पर निशाना
शाओमी पर ED की कार्रवाई को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'ED ने विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के लेकर शायोमी की 5,500 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। उसी शायोमी ने अपारदर्शी पीएम केयर्स फंड को 10 करोड़ रुपए दान करने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद भी इस तरह के सवालों को संसद में अनसुना कर दिया जाता है।'