कोरोना संकट: हर निवासी का तीन बार टेस्ट करेगा 70 लाख की आबादी वाला हांगकांग
हांगकांग इन दिनों कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार से जूझ रहा है। इसे देखते हुए यहां अगले महीने से सभी निवासियों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। 70 लाख से अधिक आबादी वाले हांगकांग के हर निवासी का तीन बार टेस्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण यहां मरीजों की संख्या तेजी से ऊपर जा रही है और स्वास्थ्य इंतजाम कम पड़ने लगे हैं। आइये यह खबर विस्तार से जानते हैं।
चीन से अधिकारियों को बुलाया गया
हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लाम ने कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने के लिए मंगलवार को नए प्रतिबंधों का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि तेजी से फैलती बीमारी के कारण हालात स्थानीय सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं, इसलिए इससे लड़ने के लिए संघीय सरकार की मदद की जरूरत है। उन्होंने बताया कि महामारी को रोकने की रणनीति बनाने के लिए चीन से अधिकारी हांगकांग पहुंच रहे हैं।
अगले तीन महीने अहम- लाम
लाम ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में अगले एक से तीन महीनों को बेहद अहम बताया है। महामारी की शुरुआत से हांगकांग ने चीन की रणनीति पर चलते क्वारंटीन, टेस्ट और ट्रेसिंग के जरिये हालात को नियंत्रण में रखा था, लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट के आगे सारे इंतजाम धाराशायी हो गए। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण यहां लोगों को समय पर टेस्ट के रिजल्ट नहीं मिल पा रहे हैं और आइसोलेशन के लिए बिस्तरों की कमी पड़ रही है।
टेस्ट न करवाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मंगलवार को जारी नए नियमों के अनुसार, सभी निवासियों को अगले महीने से तीन टेस्ट करवाने होंगे। इनके बीच कई बार उनके रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए जाएंगे। टेस्ट न करवाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा संक्रमण की दर को देखते हुए अप्रैल अंत तक स्कूल, कॉलेज, जिम, बार और ब्यूटी सैलून आदि के खोलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। साथ ही एक समय पर दो से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे।
मार्च में लहर के चरम पार होने का अनुमान
15 फरवरी के बाद से यहां रोजाना 15,000 मामले सामने आ रहे हैं। इनमें और इजाफे की भी आशंका जताई जा रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग का अनुमान है कि अगले महीने मौजूदा लहर का चरम पार हो सकता है।
दुनियाभर में क्या है संक्रमण की स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 42.74 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 59.05 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 7.86 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.39 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। भारत में अब तक 4.28 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 5.12 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।