वैश्विक बजार पर लॉन्च हुई रेडमी नोट 11 सीरीज, जानें इनके फीचर्स
शाओमी ने अपनी रेडमी नोट 11 सीरीज को वैश्विक बजार में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में रेडमी नोट 11, रेडमी नोट 11S, रेडमी नोट 11 प्रो और रेडमी नोट 11 प्रो 5G मॉडल शामिल हैं। रेडमी नोट 11 की शुरुआती कीमत $179 (लगभग 13,400 रुपये) होगी। इस फोन के लॉन्च इवेंट में MIUI 13 को भी लॉन्च किया गया। सीरीज के रेडमी नोट 11S मॉडल को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा।
हैंडसेट्स में हैं फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले
नोट 11 सीरीज में एक पंच-होल कट-आउट, बॉटम बेजल और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। नोट 11 और नोट 11S में 6.43-इंच की फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। इनमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11C, ब्लूटूथ V5.0, GPS/A-GPS, इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक हैं। नोट 11 प्रो मॉडल में 6.67-इंच का फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nit तक की ब्राइटनेस होगी।
हैंडसेट्स में मिलेगा चार-कैमरा सेटअप
नोट 11 में पीछे की तरफ चार-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी है। नोट भी 11S चार-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सैमसंग HM2 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर भी है। नोट 11 प्रो 5G में 108MP का प्राइमरी शूटर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस है।
रेडमी नोट 11 सीरीज के अन्य फीचर्स
नोट 11 प्रो और नोट 11S एक मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट के साथ आते हैं, जबकि नोट 11 और नोट 11 प्रो 5G में क्रमशः स्नैपड्रैगन 680 और स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट हैं। इन स्मार्टफोन्स में 8GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज होगी। नोट 11 और नोट 11S में 33W फास्ट-चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी भी होगी। वहीं नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो 5G में 67W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हैं।
रेडमी नोट 11 सीरीज की कीमत
नोट 11 सीरीज के नोट 11 के 6GB/64GB वेरिएंट के लिए की शुरुआती कीमत $179 (लगभग 13,400 रुपये) होगी। नोट 11 स्मार्टफोन 4GB/128GB और 6GB/128GB विकल्पों में भी आएंगे, जिनकी कीमत क्रमशः $199 (लगभग 15,000 रुपये) और $229 (लगभग 17,200 रुपये) है। नोट 11 प्रो 5G के 8GB/128GB मॉडल की कीमत $379 (लगभग 28,400 रुपये) तक होगी। इन फोन्स को ग्रेफाइट ग्रे, पोलर व्हाइट, अटलांटिक ब्लू, स्टार ब्लू, ट्वाइलाइट ब्लू और पर्ल व्हाइट रंगों में पेश किया गया हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाओमी की रेडमी नोट 11 सीरीज अपने मनी-वैल्यू प्रस्ताव के लिए जानी जाती है। इस सीरीज की शुरुआत पिछले साल चीन में हुई थी और अब इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है।