अगले महीने भारत में लॉन्च होगा रेडमी स्मार्ट टीवी X43, जानें क्या हैं फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की टेक दिग्गज कंपनी शाओमी ने अपने नए रेडमी टीवी X43 के लॉन्च की तैयारी कर ली है।
कंपनी ने पुष्टि की है कि यह टीवी भारत में 9 फरवरी को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।
रेडमी टीवी X43 के अलावा इस इवेंट में रेडमी नोट 11S और रेडमी स्मार्ट बैंड प्रो को भी लॉन्च किया जाएगा।
रेडमी स्मार्ट टीवी X43, शाओमी के X-सीरीज स्मार्ट टीवी लाइनअप का सबसे छोटे डिस्प्ले वाला टीवी है।
डिस्प्ले
स्मार्ट टीवी में है 43 इंच का डिस्प्ले
रेडमी टीवी X43 43 इंच फुल-HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 4K HDR और डॉल्बी विजन सपोर्ट भी मिलता है। यह कंपनी के X-सीरीज स्मार्ट टीवी का सबसे नया एडिशन है।
हालांकि, प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी के इवेंट पेज पर बताया गया है कि इस टीवी में 'फ्यूचर रेडी फ्लैगशिप परफॉर्मेंस' वाला चिपसेट होगा।
टीवी X43 में 30W स्पीकर सेटअप होगा, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आएगा।
प्रोसेसर
टीवी में हो सकता है क्वॉड-कोर प्रोसेसर
रेडमी स्मार्ट टीवी X43 के क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है, जिसे 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।
यह टीवी एंड्रायड पर आधारित पैचवॉल UI पर काम करेगा। यह पैचवॉल सॉफ्टवेयर IMDb इंटीग्रेशन के साथ आएगा। बता दें, पैचवॉल शाओमी का लॉन्चर है।
यूजर्स स्मार्ट बल्ब, Mi एयर प्यूरीफायर जैसे स्मार्ट डिवाइस को भी रेडमी स्मार्ट टीवी X43 की मदद से कंट्रोल कर पाएंगे।
कीमत
क्या होगी रेडमी स्मार्ट टीवी X43 की कीमत?
शाओमी ने अभी तक रेडमी स्मार्ट टीवी X43 की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
हालांकि, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस स्मार्ट टीवी की कीमत रेडमी स्मार्ट टीवी X50 की कीमत से कम हो सकती है।
टीवी X50 को टीवी X43 के पहले लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्ट टीवी X50 की कीमत वर्तमान में 37,999 रुपये है और यह अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रेडमी स्मार्ट टीवी X43 के अलावा शाओमी की X-सीरीज स्मार्ट टीवी लाइनअप में रेडमी स्मार्ट टीवी X50, X55 और X65 मॉडल भी शामिल हैं। रेडमी स्मार्ट टीवी X43 में सबसे छोटा डिस्प्ले है और यह 9 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा।