नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्या 2 ट्रेनों के एक जैसे नाम के चलते मची भगदड़?
क्या है खबर?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है।
कुंभ के चलते भारी भीड़ और रेल प्रशासन की लापरवाही को भगदड़ के पीछे की वजह बताया जा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि संभवत: एक ही नाम से 2 ट्रेनों के अनाउंसमेंट के चलते ये घटना हुई है।
पुलिस
पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रयागराज नाम से 2 ट्रेनें थीं- प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल।
पुलिस ने कहा, "प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर-16 पर पहुंचने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही 14 नंबर पर खड़ी थी। जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर नहीं पहुंच सके, उन्हें लगा कि ट्रेन 16 नंबर पर आ रही है, जिससे भगदड़ मच गई। हालांकि, ये 2 अलग-अलग ट्रेनें थीं।"
ट्रेनें
प्रयागराज के लिए रवाना होने वाली थीं 4 ट्रेनें
पुलिस ने बताया कि प्रयागराज की ओर जाने वाली 4 ट्रेनें थीं, जिनमें से 3 देरी से चल रही थी। इस वजह से स्टेशन पर काफी भीड़ थी।
इनमें से प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14, मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 12, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 13 और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 15 पर आने वाली थी।
प्रयागराज एक्सप्रेस 10:10 बजे चलने वाली थी और बाकी 3 ट्रेनें थोड़ी देरी से चल रही थीं।
बयान
रेलवे ने कहा- ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदले गए
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलने से हादसा हुआ, लेकिन रेलवे ने इसका खंडन किया है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, "यह दुखद घटना उस समय हुई जब प्लेटफॉर्म 14 और 15 के बीच फुट ओवरब्रिज पर एक यात्री फिसल गया, जिससे उसके पीछे बैठे अन्य यात्री भी गिर गए। कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफार्म में कोई बदलाव किया गया।"
समिति
जांच के लिए समिति गठित
रेलवे ने हादसे की जांच के लिए 2 सदस्यों की समिति बनाई है। इसमें उत्तर रेलवे के 2 अधिकारी- नरसिंह देव और पंकज गंगवार को शामिल किया गया है। समिति ने रेलवे स्टेशन के सभी CCTV फुटेज को सुरक्षित करने का आदेश दिया है।
इससे पहले रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।