बिहार के समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, कई यात्री घायल
बिहार के समस्तीपुर जिले में गुरुवार रात स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। पथराव से ट्रेन में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई और कुछ यात्री घायल भी हुए हैं। घटना के समय ट्रेन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर लाइन पर जयनगर से दिल्ली जा रही थी। पथराव से ट्रेन को मामूली नुकसान पहुंचा है। घायलों को समस्तीपुर के अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आउटर सिग्नल पर हुआ पथराव
खबरों के मुताबिक, ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होने से पहले रात करीब 8:45 बजे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर रुकी थी। तभी उस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी की वजह से ट्रेन 45 मिनट देरी से चल पाई। पत्थर पेंट्री कार, ए-वन और बी-2 समेत स्लीपर कोच पर फेंके गए थे, जिससे कोचों की खिड़कियां टूट गईं हैं। घटना के समय ट्रेन में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) कर्मियों का एक अनुरक्षण दल भी बैठा था।
कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में हुआ था पथराव
बताया जा रहा है कि उसी ट्रैक पर चल रही डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन पर भी पत्थर फेंके गए हैं। हालांकि, अभी इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। ट्रेन पर पथराव का कारण भी सामने नहीं आया है। बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव की जानकारी सामने आई थी। ट्रेन दिल्ली से बिहार के गया जा रही थी, तभी रात करीब 9 बजे प्रयागराज में यमुना ब्रिज के पास घटना हुई।