नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मची भगदड़, अब तक क्या-क्या पता है?
क्या है खबर?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात करीब साढ़े 9 बजे भगदड़ मच गई। इस दुखद हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं।
लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में बिहार के 9, दिल्ली के 8 और एक शख्स हरियाणा का है।
रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2.5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।
आइए जानते हैं भगदड़ कैसे मची।
समय
रेलवे स्टेशन पर कहां हुआ हादसा?
हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14, 15 और 16 के बीच हुआ है।
अगले दिन रविवार होने की वजह से यहां शाम से ही महाकुंभ जाने के लिए भीड़ जुटने लगी थी। रात करीब साढ़े 8 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गई थीं, जिससे भीड़ बढ़ती चली गई।
अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो गई थी, जो प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे।
वजह
कैसे मची भगदड़?
प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज जाने वाली कुंभ ट्रेन आने वाली थी। इसके लिए वहां पहले से भारी भीड़ थी।
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इनके यात्री पहले से प्लेटफार्म संख्या 12, 13 और 14 पर थे।
इसी बीच रेलवे ने अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 16 से एक विशेष ट्रेन की घोषणा कर दी। इससे यात्री प्लेटफॉर्म 14 से प्लेटफॉर्म 16 की ओर भागे और अफरा-तफरी मच गई।
मृतक
मृतकों में कौन-कौन हैं?
मृतकों में बिहार की पूनम (40), ललिता (35), सुरुचि (11), कृष्णा देवी (40), विजय साह (15), नीरज (12), शांति देवी (40), पूजा (8) और आहा देवी (79) शामिल हैं।
दिल्ली की पूनम (34) पत्नी वीरेंद्र, ममता (40) पत्नी विपिन, रिया (7) पुत्री ओपिल, बेबी (24) पुत्री प्रभु, मनोज (47) पुत्र पंचदेव, पिंकी (41) पत्नी उपेन्द्र, शीला (50) पत्नी उमेश और व्योम (25) पुत्र धर्मवीर की मृत्यु हो गई है।
हरियाणा की संगीता मलिक (34) का भी निधन हो गया है।
उपराज्यपाल
दिल्ली उपराज्यपाल ने पहले श्रद्धांजलि दी, फिर ट्वीट बदला
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रात 11:55 बजे 'एक्स' पर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना पर मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है।'
12:24 बजे उन्होंने ट्वीट को एडिट कर लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। इस स्थिति को संभालने के लिए मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की गई है।'
प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारी भगदड़ से प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं।'
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।'
रेलवे
रेलवे ने प्लेटफॉर्म बदलने की बात नकारी
उत्तर रेलवे के अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा, "घटना के समय मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 14 पर खड़ी थी और जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफार्म नंबर 15 पर थी। इस दौरान प्लेटफार्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गया, और उसके पीछे खड़े कई यात्री चपेट में आ गए। कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफार्म में कोई बदलाव किया गया। घटना की जांच की जा रही है।"