LOADING...
महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी के आदेशों की धज्जियां, शाही स्नान में पहुंचीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी
महाकुंभ में हेमा मालिनी मौनी अमावस्या पर शाही स्नान करने पहुंचीं

महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी के आदेशों की धज्जियां, शाही स्नान में पहुंचीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी

लेखन गजेंद्र
Jan 29, 2025
02:54 pm

क्या है खबर?

प्रयागराज के महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाही स्नान के दिन किसी भी VIP के लिए अलग प्रोटोकॉल को मना किया था, लेकिन इसकी धज्जियां उड़ रही है। बुधवार को मौनी अमावस्या पर मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी, बाबा रामदेव और अन्य संतों के साथ संगम तट गईं। उनके साथ सुरक्षा बलों की टीम थी। हालांकि, सांसद ने VIP प्रोटोकॉल का पालन किया या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई। अब सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे हैं।

नियम

योगी ने शाही स्नान पर VIP प्रोटोकॉल को लेकर क्या कहा था?

हेमा मालिनी के साथ संगम तट पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज और बाबा रामदेव समेत अन्य संत भी मौजूद थे। इंडिया टुडे के मुताबिक, जनवरी के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ का दौरा कर शाही स्नान के दिन VIP प्रोटोकॉल का पालन न करने को कहा था। 24 जनवरी को पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) वैभव कृष्ण ने भी इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि 27-30 जनवरी तक VIP प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा।

ट्विटर पोस्ट

शाही स्नान के दिन महाकुंभ पहुंचीं हेमा मालिनी

जानकारी

कब-कब हैं शाही स्नान?

बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु, संत और नेता VIP मूवमेंट पर बदइंतजामी का ठीकरा फोड़ रहे हैं। महाकुंभ में शाही स्नान अब 3, 12 और 26 फरवरी को है।