फिर रद्द हुआ जस्टिन बीबर का वर्ल्ड टूर, दिल्ली में भी तय था कार्यक्रम
कुछ महीने पहले पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने वर्ल्ड टूर की दोबारा शुरुआत की थी। उनके इस टूर से भारतीय प्रशंसक भी उत्साहित थे। टूर के तहत जस्टिन अगले महीने भारत में परफॉर्म करने वाले थे। अब उन प्रशंसकों के लिए एक निराशा भरी खबर है। जस्टिन ने एक बार फिर से अपना टूर रद्द कर दिया गया है। उन्होंने मंगलवार देर रात अपने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की। उन्हें अब भी अपनी सेहत की देखभाल की जरूरत है।
रमसे हंट सिन्ड्रोम से पीड़ित हो गए थे जस्टिन
इस साल जून में जस्टिन रमसे हंट सिन्ड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हो गए थे। इस बीमारी की वजह से उनके आधे चेहरे पर लकवा हो गया था। जस्टिन ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके अपनी इस बीमारी के बारे में बताया था और प्रशंसकों और आयोजकों से माफी भी मांगी थी। मुश्किल समय में जस्टिन अपना धैर्य बनाए हुए थे और जल्द ठीक होने का प्रयास कर रहे थे।
पिछले महीने दोबारा शुरू किया था जस्टिस वर्ल्ड टूर
इसके बाद पिछले महीने की शुरुआत में जस्टिन ने ठीक होने के बाद अपना जस्टिस वर्ल्ड टूर दोबारा शुरू किया था। इस टूर में उन्होंने यूरोप के कुछ हिस्सों में अपनी प्रस्तुति भी दी थी। जस्टिस वर्ल्ड टूर इस साल मार्च में शुरू हुआ था। मार्च 2023 तक जस्टिन के अमरीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया में करीब 70 शो होने हैं। इस टूर के तहत जस्टिन 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में परफॉर्म करने वाले थे।
सेहत पर ध्यान देना चाहते हैं जस्टिन
मंगलवार को जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा। उन्होंने लिखकर कहा कि आराम करने के बाद डॉक्टरों की सलाह से उन्होंने यूरोप में अपने टूर को दोबारा शुरू करने कि कोशिश की थी। उन्होंने कुछ छह लाइव शो किए लेकिन इसका उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा। पिछले हफ्ते उन्होंने ब्राजील में परफॉर्म किया था जिसके बाद वह काफी थक गए। उन्हें लगा कि उन्हें और आराम की जरूरत है। इसलिए वह फिलहाल अपनी सेहत पर ही ध्यान देंगे।
जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर दी ब्रेक की जानकारी
दुनियाभर में है जस्टिन की दीवानगी
28 वर्षीय जस्टिन बीबर मशहूर कैनेडियन गायक हैं, जिनकी दुनियाभर में दीवानगी है। 2010 के दशक में जस्टिन का करियर ग्राफ ऊंचाइयों पर पहुंचा। इस दशक के किशोर और युवाओं में जस्टिन की जबरदस्त लोकप्रियता है। 2009 में जस्टिन ने गाना 'वन टाइम' रिलीज किया। इसकी रिकॉर्डिंग की 10 लाख से ज्यादा प्रतियां बिकीं। 2010 में उनका पहला फुल लेंथ एलबम 'वर्ल्ड 2.0' आया। इसे भी खूब सफलता मिली। जस्टिन के कॉनसर्ट्स का दुनियाभर में लोगों को इंतजार रहता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस साल जून में जस्टिन रमसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीड़ित हो गए थे। इसे फेस पैरालिसिस भी कहते हैं। इस बीमारे में चेहरे पर लकवा हो जाता है। यह बीमारी कान से घुसे एक वायरस के कारण होती है।