दिवाली और छठ के लिए 108 ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे सामान्य कोच, 12,500 कोच को मंजूरी
अगले महीने से भारत में बड़े त्योहारों का सिलसिला शुरू होने वाला है, जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। दुर्गा पूजा के बाद दिवाली और छठ पर्व पर लोगों को अपने-अपने घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने 108 ट्रेनों में सामान्य कोच को बढ़ाने का फैसला लिया है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। उन्होंने बताया कि 2023-24 में त्योहारी सीजन के दौरान कुल 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गईं हैं।
12,500 कोच के लिए दी गई है मंजूरी
समाचार एजेंसी ANI ने रेल मंत्री के माध्यम से बताया कि 108 ट्रेनों में सामान्य कोच बढ़ाने के साथ ही विशेष ट्रेनों में कुल 12,500 कोच को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं। इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान घर जाने में सुविधा होगी। ट्रेन के टिकट कंफर्मेशन को लेकर भी काफी समस्या है। हालांकि, इस पर अभी कोई जानकारी नहीं है।
पूरब जाने वाली ट्रेनों में होती है सबसे अधिक भीड़
दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व जैसे बड़े त्योहारों पर घर जाने के लिए लोग सबसे ज्यादा उत्साहित होते हैं और इसी दौरान ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिलती है और कंफर्म टिकट नहीं हो पाता। दिल्ली, जयपुर, भोपाल, इंदौर, मुंबई, अहमदाबाद और लुधियाना समेत अन्य शहरों से पूरब दिशा में जाने वाली ट्रेनों के यात्री अधिक होते हैं। छठ पर्व के दौरान दिल्ली के रेलवे स्टेशनों के बाहर तंबू लगाकर यात्रियों के ठहरने का इंतजाम होता है।