मुंबई में लोकल ट्रेनों के लिए खाली होगा ट्रैक, नहीं दौड़ेगी लंबी दूरी की कोई ट्रेन
महाराष्ट्र में मुंबई के लोगों की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन मौजूदा समय में कई दिक्कतों का सामना कर रही है, जिसमें ट्रेनों की संख्या बढ़ने से ट्रैक पर अत्यधिक भार भी शामिल है। ऐसे में पश्चिम रेलवे छठी लाइन का विस्तार कर रहा है, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों को एक अलग कॉरिडोर मिल जाएगा और वह लोकल ट्रेनों की पटरियों पर नहीं दौड़ेंगी। इससे लोकल ट्रेन के यात्रियो की काफी सहूलियत बढ़ेगी।
जल्द काम हो जाएगा पूरा
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया, "यह काम अभी गोरेगांव में प्रगति पर है, जो साल के अंत तक कांदिवली और फिर बोरीवली तक पहुंचेगा। परियोजना पूरी होने पर लंबी दूरी की ट्रेनों को एक समर्पित कॉरिडोर मिलेगा और लोकल ट्रेनों के रूट पर यह नहीं चलेंगी। इससे सेवाएं बेहतर होंगी। काम के कारण कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं हैं। आज और कल 150 रद्दीकरण होंगे। रूट पर 5 अक्टूबर तक काम पूरा हो जाएगा।"