दिल्ली में कोविशील्ड खत्म, बंद रहेंगे कई वैक्सीनेशन केंद्र; अन्य राज्यों में भी कमी
क्या है खबर?
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना वायरस वैक्सीन 'कोविशील्ड' खत्म हो गई है और इसके कारण आज कई सरकारी वैक्सीनेशन केंद्र बंद रहेंगे।
शहर में रविवार से ही खुराकें कम हैं और इसी कारण सोमवार को रात 10 बजे तक मात्र 36,310 खुराकें लगाई जा सकीं। अब खुराकें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं और केंद्र सरकार से नई खेप भी नहीं आई है।
अन्य राज्य भी वैक्सीन की कमी का सामना कर रहे हैं।
आरोप
एक-दो दिन लायक वैक्सीन देता है केंद्र- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'दिल्ली में वैक्सीन फिर खत्म हो गई है। केंद्र सरकार एक-दो दिन की वैक्सीन देती है, फिर हमें कई दिन वैक्सीन केंद्र बंद रखने पड़ते हैं। केंद्र सरकार की क्या मजबूरी है? इतने दिन बाद भी हमारे देश का वैक्सीन प्रोग्राम लड़खड़ा कर क्यूं चल रहा है?'
अन्य मामले
दिल्ली में पहले भी कई बार खत्म हो चुकी है वैक्सीन
बता दें कि वैक्सीनेशन अभियान के युवाओं के लिए खुलने के बाद से दिल्ली में कई बार वैक्सीन की कमी हो चुकी है। दिल्ली सरकार बार-बार केंद्र को खुराकें कम पड़ने का अलर्ट भेजती रहती है और उसने केंद्र से अपनी आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध भी किया है, हालांकि अभी तक इसकी सुनवाई नहीं हुई है।
जब दिल्ली में खुराकें होती हैं तो वैक्सीनेशन तेजी से होता है। पिछले 10 दिन में ही 14 लाख खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
अन्य राज्य
महाराष्ट्र और ओडिशा में भी वैक्सीन की कमी
दिल्ली के अलावा अन्य कुछ राज्य भी वैक्सीन की कमी का सामना कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने हाल ही में कहा था कि राज्य सरकार रोजाना 15 लाख लोगों को वैक्सीन लगा सकती है, लेकिन खुराकों की कमी के कारण रोजाना मात्र दो-तीन लाख लोगों को वैक्सीन लग पा रही है।
वहीं कोविशील्ड खत्म होने के कारण ओडिशा सरकार को राज्य के 30 में से 24 जिलों में वैक्सीनेशन अभियान रोकना पड़ा है।
वैक्सीनेशन अभियान
धीमी पड़ रही है वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार
खुराकों की कमी के कारण राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार भी धीमी पड़ी है।
नए चरण की शुरूआत के बाद 21-27 जून के हफ्ते में देश में रोजाना औसतन 61.14 लाख खुराकें लगीं, वहीं 28 जून से 4 जुलाई वाले हफ्ते में ये आंकड़ा गिरकर रोजाना 41.92 लाख खुराक और 5-11 जुलाई के पिछले हफ्ते में 34.32 लाख खुराक पर आ गया।
11 जुलाई को मात्र 13.3 लाख खुराकें लगीं जो 30 मई के बाद सबसे कम हैं।
मौजूदा स्थिति
देश में वैक्सीनेशन अभियान की क्या स्थिति?
देश में सोमवार तक कोरोना वैक्सीन की कुल 38,14,67,646 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। यहां 30,66,12,781 लोगों को कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है, वहीं 7,48,54,865 लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। सोमवार को 40,65,862 खुराकें लगाई गईं।
अभी देश में तीन कोरोना वायरस वैक्सीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिनमें कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पूतनिक-V शामिल हैं। कोविशील्ड का उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है।