
राज्यों को 600 और निजी अस्पतालों को 1,200 रुपये प्रति खुराक की कीमत पर मिलेगी कोवैक्सिन
क्या है खबर?
भारत बायोटेक ने राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन 'कोवैक्सिन' की कीमत का ऐलान कर दिया है। कंपनी राज्य सरकारों को 600 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 1,200 रुपये प्रति खुराक की कीमत पर कोवैक्सिन बेचेगी।
इसके अलावा वैक्सीन को 15-30 डॉलर (1,124 से 1,499 रुपये) प्रति खुराक की कीमत पर निर्यात किया जाएगा।
कोवैक्सिन की ये कीमतें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की 'कोविशील्ड' से अधिक हैं।
कीमत
राज्य सरकारों को केंद्र से चार गुना अधिक कीमत पर मिलेगी कोवैक्सिन
शनिवार को जारी किए गए अपने बयान में भारत बायोटेक ने कहा कि वह केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति खुराक की कीमत पर कोवैक्सिन देना जारी रखेगी। इसका मतलब राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सिन की कीमत केंद्र सरकार से चार गुना अधिक होगी।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि कोवैक्सिन की लागत की वसूली इंट्रानैजल कोविड-19 वैक्सीन, चिकनगुनिया, जीका, हैजा और बाकी बीमारियों की वैक्सीन विकसित करने के लिए अहम है।
तुलना
कोविशील्ड से भी अधिक होगी कोवैक्सिन की कीमत
कोवैक्सीन की प्रतिद्वंद्वी SII की कोविशील्ड से तुलना करें तो कंपनी ने हाल ही में कोविशील्ड को राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति खुराक और निजी अस्पतालों को 600 रुपये प्रति खुराक की कीमत पर बेचने का ऐलान किया था।
इसका मतलब राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सीन की कीमत कोविशील्ड के मुकाबले डेढ़ गुना और निजी अस्पतालों के लिए दो गुना अधिक होगी।
केंद्र सरकार के लिए दोनों वैक्सीनों की कीमत 150 रुपये प्रति खुराक है।
नियम
केंद्र सरकार को जाएंगी 50 प्रतिशत खुराकें, बाकी राज्यों और अस्पतालों को
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने नियमों में बदलाव किया है और अब राज्य सरकारें और निजी अस्पताल भी सीधे कंपनियों से खुराकें खरीद सकेंगे। इसी पृष्ठभूमि में भारत बायोटेक और SII ने अपनी वैक्सीनों की कीमतें जारी की हैं।
दोनों वैक्सीनों की 50 प्रतिशत खुराकें केंद्र सरकार के लिए आरक्षित रहेंगी, वहीं बाकी 50 प्रतिशत खुराकों को राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को बेचा जा सकेगा।
वैक्सीनेशन
देश में क्या है वैक्सीनेशन अभियान की स्थिति?
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 14,09,16,417 खुराकें लग चुकी हैं। इनमें से 25,36,612 खुराकें पिछले 24 घंटे में लगीं।
अभी देश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और 1 मई से इसे 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
18-45 साल आयु वर्ग के लोगों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। वे सीधे अस्पताल जाकर वैक्सीन नहीं लगवा सकेंगे।
कोरोना वायरस का प्रकोप
महामारी की क्या स्थिति?
महामारी की स्थिति की बात करें तो देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए और 2,767 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,69,60,172 हो गई है। इनमें से 1,92,311 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या 26 लाख के आंकड़े को पार करके 26,82,751 हो गई है।