Page Loader
कोरोना: महाराष्ट्र में एक दिन में दोगुना हुए मामले, दिल्ली में सितंबर के बाद सबसे ज्यादा
देश में बुधवार को कोरोना के 3,016 नए मामले मिले हैं

कोरोना: महाराष्ट्र में एक दिन में दोगुना हुए मामले, दिल्ली में सितंबर के बाद सबसे ज्यादा

लेखन आबिद खान
Mar 30, 2023
10:15 am

क्या है खबर?

दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 300 नए मरीज मिले हैं, जो पिछले साल सितंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 450 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन के मुकाबले करीब दोगुना हैं। इसी तरह पूरे देश में 3,016 नए कोरोना मामले मिले हैं, जो पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा है।

दिल्ली

दिल्ली में 6 महीने बाद मिले सबसे ज्यादा मामले

दिल्ली में बुधवार को 300 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो पिछले साल सितंबर के बाद से एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस हैं। यहां संक्रमण दर 13.9 प्रतिशत पर पहुंच गई है। संक्रमण की वजह से बुधवार को 2 लोगों की मौत भी हुई है और सक्रिय मामलों का आंकड़ा 671 पर पहुंच गया है। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में XBB 1.16 वेरिएंट है वजह

महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों के पीछे XBB 1.16 वेरिएंट को वजह बताया जा रहा है। मार्च की शुरुआत में इस वेरिएंट के मामले राज्य में मिलना शुरू हुए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में मिल रहे कुल मामलों में से 60 प्रतिशत के पीछे यही वेरिएंट जिम्मेदार है। महाराष्ट्र में बुधवार को 450 नए कोरोना केस मिले हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 2,343 पर पहुंच गया है।

देश

देश में एक दिन में 40 प्रतिशत बढ़े नए मामले

देश में बुधवार को 3,016 नए मामले दर्ज किए गए, जो बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2 अक्टूबर, 2022 को 3,375 मामले दर्ज किए गए थे। 18 राज्यों के 44 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर 10 प्रतिशत या इससे ज्यादा हो गई है। वहीं, 72 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण दर 5-10 प्रतिशत के बीच में है। देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 13,509 पर पहुंच गया है।

गाइडलाइन

दिल्ली में आपात बैठक, हरियाणा ने जारी की गाइडलाइन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमित व्यक्तियों की यात्रा की जानकारी लेने को कहा है। संक्रमित देश या राज्य से आए व्यक्तियों की स्पेशल स्क्रीनिंग करने के आदेश हैं। दिल्ली सरकार ने भी बढ़ते कोविड मामलों के बीच आपात बैठक बुलाई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज कई अस्पतालों के निदेशकों और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करेंगे।

एक्सपर्ट

बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों का क्या कहना है?

विशेषज्ञों का मानना है कि H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस के मामले बढ़ने के बाद लोग सावधानी बरतते हुए कोरोना का टेस्ट करा रहे हैं। इससे नए मामलों की संख्या बढ़ी है। विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाने और अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है। विशेषज्ञ कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे अलग-अलग वेरिएंट को भी वजह मान रहे हैं।