दिल्ली-जयपुर हाईवे का एक हिस्सा 90 दिनों के लिए बंद, द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण है कारण
दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श जारी करते हुए लोगों को बताया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य की वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे का एक हिस्सा 90 दिनों के लिए बंद रहेगा। पुलिस के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से NH-48 (दिल्ली-जयपुर हाईवे) को रंगपुरी और रजोकरी के बीच 14 मार्च से 90 दिनों के लिए बंद किया गया है। जयपुर और गुरूग्राम आने-जाने के लिए महरौली-गुरूग्राम रोड उपयोग करने की सलाह दी गई है।
2 अंडरपास और एक एलिवेटेड सेक्शन का होगा निर्माण
दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि भारत माला परियोजना के अंतर्गत द्वारका एक्सप्रेसवे का काम लिंक रोड शिव मूर्ति के पास से शुरू होगा। परियोजना के तहत NH-48 पर दो अंडरपास और एक एलिवेटेड सेक्शन का निर्माण कराया जाना है। इस वजह से रंगपुरी और रजोकरी के बीच दोनों मार्गों को बंद किया गया है। पुलिस ने राहगीरों को द्वारका, नजफगढ़ और कापसहेड़ा जाने के लिए गुरूग्राम रोड फ्लाईओवर से पालम रोड का उपयोग करने को कहा है।