कोरोना वायरस: क्या चीन में मामले बढ़ने के पीछे नए वेरिएंट्स जिम्मेदार? अध्ययन से मिला जवाब
क्या है खबर?
चीन में हुए एक अध्ययन में पता चला है कि जीरो कोविड नीति हटने के बाद सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करने पर कोई नया वेरिएंट नहीं मिला है।
द लैसेंट जर्नल में प्रकाशित रिसर्च पेपर में यह दावा किया गया है।
चीन के शीर्ष वैज्ञानिक डॉ जार्ज गाओ ने कहा कि चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों से अब दुनिया को घबराने की जरूरत नहीं है।
अध्ययन
रिसर्च में क्या कहा गया है?
चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज में इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर और चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के पूर्व प्रमुख डॉ जॉर्ज गाओ ने कहा कि पेपर के लिए बीजिंग में पिछले साल 14 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच सामने आए 413 कोरोना मामलों का अध्ययन किया गया।
इस रिसर्च में पुष्टि हुई है कि 90 प्रतिशत मामलों के लिए कोरोना वायरस के मौजूदा ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट BA 5.2 और BF7 ही जिम्मेदार हैं।
प्रतिबंध
चीन में प्रतिबंध हटाने के बाद तेजी से फैल रहा संक्रमण
चीन में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बीते तीन सालों से सख्त जीरो कोविड नीति लागू थी। इन प्रतिबंधों के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बाद 7 दिसंबर, 2022 के बाद नीति को समाप्त कर दिया गया था।
इन प्रतिबंधों को हटाने के बाद बीजिंग समेत कई शहरों में कोरोना संक्रमण के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ था और इससे यहां स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई गई थीं। कई कोरोना मरीजों को तो इलाज भी नहीं मिल पा रहा था।
जीरो कोविड नीति
क्या थी चीन की जीरो कोविड नीति?
चीन ने कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के सामने आने के बाद जीरो कोविड नीति को लागू किया था।
इसमें देश के विभिन्न हिस्सों में सख्त लॉकडाउन, सामूहिक टेस्टिंग और यात्रा प्रतिबंध जैसे कई कदम शामिल थे। कई लोगों को सप्ताह में दो बार टेस्ट करवाना पड़ता था और जब भी वे किसी इमारत में प्रवेश करते थे तो उन्हें जांच करवानी पड़ती थी।
लॉकडाउन के कारण चीनी अर्थव्यवस्था को भी नुकसान हो रहा था।
स्थिति
चीन में अब तक कोरोना के कितने मामले सामने आए हैं?
बता दें कि दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर से ही कोविड महामारी की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, चीन में 3 जनवरी, 2020 से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 9,87,01,543 मामले सामने आ चुके हैं। चीन में कोविड संक्रमण के चलते 1,17,687 लोगों की मौत हुई है।
28 नवंबर तक कोविड वैक्सीन की कुल 3.46 अरब खुराकें लगाई जा चुकी थीं।