दिल्ली में लागू रहेंगी GRAP-4 की पाबंदियां, सुप्रीम कोर्ट ने इस तारीख तक बढ़ाई रोक
दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर आज यानी 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने फिलहाल ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियों को हटाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने GRAP-4 हटाने को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को 2 दिसंबर तक रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है। मामले पर अगली सुनवाई भी 2 दिसंबर को ही होगी।
कोर्ट ने कहा- अधिकारी पाबंदियां लागू करने में विफल रहे
कोर्ट ने कहा, "कोर्ट कमिश्नर की रिपोर्ट से पता चलता है कि अधिकारी GRAP-4 के तहत पाबंदियों को सही तरीके से लागू करने में 'पूरी तरह विफल' रहे हैं। अधिकारियों को निर्देश दे कि वे किसानों को उपग्रह की नजर से बचने के लिए 4 बजे के बाद पराली जलाने की सलाह न दें। हम चीजों को तार्किक निष्कर्ष पर ले जाना चाहते हैं और पराली जलाने पर प्रतिबंध का सख्त क्रियान्वयन चाहते हैं।"
हाइब्रिड मोड में चलेंगे स्कूल
कोर्ट ने कहा कि स्कूल संबंधित उपायों को छोड़कर GRAP-4 की पाबंदियां 2 दिसंबर तक जारी रहेगी। कोर्ट ने CAQM से कहा कि वो बैठक कर GRAP-4 से GRAP-3 या GRAP-2 की ओर बढ़ने से संबंधित सुझाव भी दे। कोर्ट ने आगे कहा कि GRAP-4 पर अंकुश लगाने में गंभीर चूक करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई जाए। GRAP-4 की पाबंदियों में कोई अन्य अपवाद स्वीकार नहीं है।
फिलहाल इन गतिविधियों पर है रोक
GRAP-4 की पाबंदियों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर BS-III वाले पेट्रोल वाहनों और BS-IV के डीजल वाहनों के दिल्ली और NCR में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध है। इनमें बाहरी राज्यों में पंजीकृत वाहन भी शामिल हैं। इसी तरह हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, बिजली लाइनों, पाइपलाइनों और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक है। इसके अलावा, दिल्ली के बाहर पंजीकृत हल्के वाणिज्यिक वाहनों के भी प्रवेश पर प्रतिबंध है।
'बहुत खराब' श्रेणी में दिल्ली की हवा
दिल्ली में आज प्रदूषण में मामूली बढ़ोतरी होने के बाद वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे दिल्ली का AQI 313 दर्ज किया गया था, जबकि एक दिन पहले यह 301 था। इस दौरान धुंध भी छाई रही। बता दें कि 0-50 के बीच AQI अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब, 401-450 गंभीर और 450 से अधिक खतरनाक श्रेणी में आता है।