दिल्ली: वायु प्रदूषण बढ़ने के बाद GRAP का दूसरा चरण लागू, क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां?
सर्दियों की शुरुआत होने के साथ ही दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। 21 अक्टूबर को दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' स्थिति में पहुंच गई है, जिसके बाद ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू करने का फैसला लिया गया है। मंगलवार यानी 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे से GRAP का दूसरा चरण लागू हो जाएगा। इस दौरान कई गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी।
कैसी है दिल्ली की हवा?
दिल्ली में 21 अक्टूबर को सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूंचकांक (AQI) 300 के आसपास दर्ज किया गया, जबकि शाम होते-होते ये 310 के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुमानों से संकेत हैं कि शांत हवाओं और दूसरी परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल हवा के साफ होने की उम्मीद कम है। इस वजह से AQI के बहुत खराब श्रेणी (301 से लेकर 400) के बीच बने रहने की संभावना है।
क्या-क्या पाबंदियां लागू होंगी?
डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक लगेगी। केवल नैचुरल गैस, बायो गैस या LPG से चलने वाले जनरेटर चल सकेंगे। अस्पतालों, रेल और मेट्रो सेवाओं में डीजल जनरेटर इस्तेमाल किए जा सकेंगे। निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग शुल्क बढ़ाया जाएगा। CNG, इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सेवाओं को बढ़ाया जाएगा। 800 किलो वॉट से अधिक क्षमता वाले जनरेटर तभी चल सकेंगे, जब वह रेट्रोफिटिंग करवाएंगे। सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने की कृत्रिम बारिश की भी तैयारी
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सितंबर में विंटर एक्शन प्लान की जानकारी साझा की थी। इसके तहत 21 सूत्रीय कार्य योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा था कि अगर AQI का स्तर 450 से ऊपर जाता है तो सरकार ऑड-ईवन योजना को लागू करने और कृत्रिम वर्षा कराने पर विचार करेगी। राय ने कहा था, "पहली बार हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी कराने का फैसला लिया गया है। 500 पानी छिड़कने वाली मशीन इस्तेमाल की जा रही हैं।"
क्या है GRAP?
दिल्ली और आसपास में जब AQI 200 के पार जाता है, तब GRAP लागू किया जाता है। यह 4 चरणों में लागू किया जाता है। इसके तहत सर्दियों में प्रदूषण कम करने के लिए धूल को कम करना, प्रतिबंध लगाना, कचरा निस्तारण, सड़कों की साफ-सफाई से प्रदूषण को कम किया जाता है। 0-50 AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 200-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' तथा 401-500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।